Entertainment
tiger shroff Ganapath Box Office collection tuesday day 5 movie earn l | Ganapath Box Office: ‘गणपत’ का मंगलवार को खेल हुआ खत्म, पांचवे दिन खस्ता हुआ कलेक्शन

मुंबईPublished: Oct 24, 2023 07:48:17 pm
Ganapath Box Office Collection Day 5: फिल्म क्वीन बनाने वाले डायरेक्टर विकास बहल की गणपत बॉक्स ऑफिस पर नष्ट हो गई है।
टाइगर श्रॉफ की गणपत का मंगलवार पांचवे दिन रहा बेहद खराब कलेक्शन
Box Office Collection: गणपत का मंगलवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म लगातार कलेक्शन में मार खाती जा रही है जहां फिल्म मे वीकेंड पर उम्मीद थी वो भी अब खत्म हो गई है टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 4 दिनों में 10 करोड़ कमाने में फेल हो गई है जहां मंडे को फिल्म औंधेमुंह गिरी थी वही हाल फिल्म का पहले मंगलवार भी रहा। Sacnilk के अर्ली ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार गणपत ने पांचवे दिन भी कमाई में अपनी लुटिया डूबी दी है पर फिल्म ने पांचवे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।