Rajasthan News: जिस पति की जिंदगी बनाई उसने पराई औरत के फेर में किया तबाह, अब इंसाफ के लिए भटक रही महिला

झुंझुनूं. पति-पत्नी और वो के चक्कर में झुंझुनूं की शर्मिला की जिंदगी तबाह हो रही है. शर्मिला ने जिस शख्स की जिन्दगी बनाई. अपने साथ कनाडा लेकर गई. वहां बिजनेस में सैटल किया. वह शख्स अब दूसरी महिला के चक्कर में शर्मिला को छोड़कर चला गया. वह अब दूसरी महिला के साथ रहने लगा है. शर्मिला 2019 में भारत आ गई. अपने ससुराल में पिपली गांव रहने लगी. अब शर्मिला कभी थाने तो कभी एसपी ऑफिस न्याय के लिए भटक रही है. कुछ दिन तो सास-ससुर ने साथ दिया. साथ भी रहे, लेकिन अब वे भी छोड़कर चले गए हैं.
शर्मिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति राजेश कनाडा में दूसरी महिला के साथ रहने लगा है. वह अकेली हो गई. वह कनाडा छोड़कर यहां अपने सास-ससुर के पास रहने लगी. उसने परिवार के लोगों से गुहार लगाई, लेकिन कोई बात नहीं बनी. शर्मिला बताती है कि छह माह बाद उसके सास-ससुर भी अपने बेटे के कहने पर उसको छोड़कर दिल्ली चले गए.
पति कनाडा में रहकर भी परेशान कर रहा है
अब उसका पति राजेश कनाडा से ही उसको गांव में परेशान करवा रहा है. पति चाहता है कि शर्मिला गांव छोड़ दे. उसका घर छोड़ दे. शर्मिला कहती है कि उसने पति को पूरे बिजनेस में शामिल किया. उसको कनाडा में सैटल्ड किया. अब वह जिन्दगी के बहुत बुरे हालत से गुजर रही है. उसने ग्रामीणों के साथ एसपी से भी गुहार लगाई है.
खुद कनाडा में रही तो पति को भी बुला लिया
शर्मिला ने 2004 में पिपली निवासी राजेश के साथ शादी की. इसके बाद शर्मिला वर्ष 2005 में पढ़ाई के लिए इंग्लैण्ड चली गई. यहां पर 2005 से 2009 तक एमबीए किया. इस दौरान शर्मिला ने नौकरी भी की. इसके बाद शर्मिला कनाडा चली गई. यहां उसे सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी मिल गई. उसको नागरिकता भी मिल गई. शर्मिला ने अपने पति राजेश को भी कनाडा बुला लिया. शर्मिला स्कूल में 2017 तक नौकरी करती रही. इसके बाद शर्मिला ने कनाडा एक कम्पनी शुरू कर दी. पति राजेश कम्पनी को सम्भालने लगा. इस दौरान दोनों की बहुत अच्छी जिन्दगी गुजर रही थी.
लुधियाना की युवती को कंपनी में नौकरी दी
शर्मिला बताती है कि जब 2017 में बिजनेस शुरू किया. अच्छी आमदनी शुरू हो गई. उसने 2018 में लुधियाना की रहने वाली एक मैरिड युवती को कम्पनी में नौकरी दी. 2018 में शर्मिला ने बेटी को जन्म दिया. वह लम्बी छुट्टी पर चली गई. यही वक्त शर्मिला की जिन्दगी में तूफान ला दिया. जो युवती कम्पनी में नौकरी कर रही थी, उसका पति उसी के साथ रहने लगा और कुछ ही दिन में उसने घर छोड़ दिया.उसने कम्पनी पर भी कब्जा कर लिया.
दोनों बच्चों को लेकर भारत आना पड़ा
शर्मिला बताती है कि उसने अपने ही घर में उस युवती को अपने पति के साथ पकड़ लिया था. फिर उस लड़की को कम्पनी से बाहर कर दिया. थोड़े दिनों बाद ही वह उसके साथ रहने चले गए. वह अकेली हो गई और अपने दोनों बच्चों को लेकर भारत आ गई. अब शर्मिला न्याय की गुहार लगा रही है. दो छोटे बच्चों के साथ वह अपने गांव में रह रही है. दोनों बच्चों की नागरिकता भी कनाडा की है.
पंचायत में मामला उठा तो शर्मिला निर्दोष
शर्मिला के मामले को लेकर पंचायत भी हुई. ग्राम पंचायत पीपली में शर्मिला का मामला उठाया गया. पूरा गांव एकत्रित हुआ. शर्मिला ने ग्राम पंचायत में बताया कि उसका पति राजेश उसको परेशान करवा रहा है. गांव में ही राजेश के दोस्त परेशान कर रहे हैं. पंचायत ने राजेश के दोस्त को भी बुलाया, लेकिन वह नहीं आया. इसके बाद शर्मिला को निर्दोष घोषित कर दिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.