Uber auto driver sexually harassed woman journalist in delhi on wednesday dcw notices uber india and delhi police

हाइलाइट्स
महिला पत्रकार ने दिल्ली के भारत नगर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से उबर ऑटो बुक किया था.
रास्ते में पहुंचते ही उबर ऑटो चालक ने महिला से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में सफर के लिए लोग एप बेस्ड कैब या टैक्सी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सुरक्षित सफर का दावा करने वाली टैक्सी कंपनी उबर के ऑटो (uber Auto) में छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली की एक महिला पत्रकार के साथ उबर ऑटो के ड्राइवर ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जैसे ही यह मामला दिल्ली महिला आयोग (DCW) में पहुंचा. आयोग ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए उबेर इंडिया (Uber India) और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की ओर से भेजे गए नोटिस में दी गई जानकारी में बताया गया कि महिला पत्रकार ने 1 मार्च 2023 को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित भारत नगर से उबेर एप पर जाकर ऑटो बुक किया था. जैसे ही वह ऑटो में बैठी तभी उबेर के ड्राइवर ने महिला के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया. महिला कुछ समझ पाती कि ड्राइवर ने महिला को सेक्सुअली हैरेस करना शुरू कर दिया.
ड्राइवर की इन हरकतों को देखकर महिला ने अपने फोन में उबर एप खोला और उसके सेफ्टी फीचर पर शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उस दौरान वह भी काम नहीं कर रहा था. महिला ने ऑटो चालक को रोकने की कोशिश की तो उसने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. किसी प्रकार ऑटो से बाहर निकलकर महिला ने इसकी शिकायत दिल्ली महिला आयोग को दी.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
दिल्ली में एक महिला पत्रकार से Uber Auto में हुई छेड़छाड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर Uber India और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए Uber द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं उसकी भी जानकारी तलब की है। pic.twitter.com/LXOF8KJHZG
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 2, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Commission for Women, Delhi news, Delhi police, Swati Maliwal, Uber
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 20:03 IST