29 करोड़ के बिजली बिल ने सोशल मीडिया पर लगाया करंट, एनर्जी मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

Agency:Hindi
Last Updated:February 17, 2025, 19:20 IST
बीकानेर के नोखा उपखंड में एक व्यक्ति के घर का बिजली का बिल हजारों लाखों रुपये में नहीं बल्कि करोड़ों रुपये में आया था, आम उपभोक्ता के इस बिल पर विभाग ने तो प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होते …और पढ़ें
राजस्थान में एनर्जी मिनिस्टर हीरालाल नागर ने जांच के आदेश दिए हैं.
हाइलाइट्स
बीकानेर में 29 करोड़ का बिजली बिल आया।ऊर्जा मंत्री ने जांच के आदेश दिए।बिल की तकनीकी त्रुटि की संभावना।
बीकानेर. नोखा उपखंड में एक शख्स मोहनलाल रामलाल के घर आए 29 करोड़ रुपए के बिजली के बिल पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बयान आया है. हीरालाल नागर ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए ही इस पूरे मामले की जानकारी मिली है और इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं. किस स्तर पर गलती हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही फैसला हो जाएगा, जांच कराई जा रही है, किसकी गलती है, कौन दोषी है और कहां फाल्ट है; सब पता चल जाएगा. हम कार्रवाई कर रहे हैं.
दरअसल, एक सामान्य घर का बिजली का बिल आमतौर पर ढाई से तीन हजार रुपये का आता है. लेकिन अगर किसी उपभोक्ता के पास घर की बिजली का बिल करोड़ों रुपये का आए तो उसके होश उड़ना लाजिमी है. कुछ ऐसा ही हुआ है बीकानेर जिले के एक शख्स मोहनलाल रामलाल के साथ, जिसके पास जनवरी महीने का बिजली का बिल 29 करोड़ रुपये से ज्यादा का आया है. जोधपुर डिस्कॉम के इस बिल देखकर शख्स के होश उड़ गए और वह माथा पकड़कर बैठ गया.
ये भी पढ़ें: जीजा-साली थे साथ में, वहां आ गए SP साहब और धमकाने लगे, ऐसा खुला ऐसा राज, तुरंत हुए अरेस्ट
बिल अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहाजानकारी के अनुसार मोहनलाल रामलाल को बिजली विभाग ने 29,67,74,905 रुपये का बिल भेजा है. उसने बिल को लेकर विद्युत विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसका संपर्क नहीं हो पाया है. बिजली का यह करोड़ों रुपये का बिल अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उपभोक्ता मोहनलाल रामलाल के घर का बिजली का बिल औसतन 1500 से 2000 रुपये का आता रहा है. लेकिन अब इतना अधिक बिल देखकर पूरा परिवार परेशान है. एक व्यक्ति के घर का बिजली का बिल हजारों या लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये में आया है.
ये भी पढ़ें: रात में प्रेमिका के घर में घुसा युवक, कमरे से आई आवाज तो जाग गए घर वाले, फिर जो हुआ
विभाग की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आयाजानकारी के अनुसार राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार डिस्कॉम आम उपभोक्ताओं को लाखों-करोड़ों रुपये का बिल भेज चुका है. बाद में विभाग ने ‘टेक्निकल एरर’ बताकर अपना पिंड छुड़ाया है. जानकारों की मानें तो इसमें भी प्रिंटिंग मिस्टेक या फिर किसी तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है. फिलहाल इस बारे में विभाग की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है और मोहनलाल तथा उसका परिवार चिंता में डूबा है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 19:20 IST
homerajasthan
29 करोड़ के बिजली बिल ने सोशल मीडिया पर लगाया करंट, मंत्री ने दिए जांच के आदेश