Sikar JEE NEET Coaching: सीकर में JEE और NEET की तैयारी के लिए बेस्ट है प्रिंस एकेडमी, मिलेगी ये सुविधाएं, ये है फी डिटेल्स

Last Updated:April 20, 2025, 13:34 IST
Sikar JEE NEET Coaching: सीकर में प्रिंस एकेडमी (PCP) JEE और NEET की तैयारी के लिए शीर्ष कोचिंग संस्थान है. यहां हर चौथा स्टूडेंट IIT और हर पांचवां स्टूडेंट NEET क्लियर करता है. इसकी फीस 80 हजार रुपए से शुरू हो…और पढ़ेंX
हर चौथा स्टूडेंट IIT और हर पांचवां स्टूडेंट NEET करता है क्लियर
हाइलाइट्स
प्रिंस एकेडमी सीकर में JEE और NEET की टॉप कोचिंग है.यहां हर चौथा स्टूडेंट IIT और हर पांचवां NEET क्लियर करता है.फीस 80 हजार रुपए से शुरू होती है.
सीकर. कोटा के बाद पूरे देश में सबसे ज्यादा IIT और NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स सीकर आते हैं. हर साल हजारों स्टूडेंट्स यहां कपड़े और बिस्तरों के साथ ढेरों उम्मीदें लेकर आते हैं. सीकर में कई कोचिंग संस्थान हैं जो स्टूडेंट्स को सफलता की सीढ़ी चढ़ने में मदद करते हैं. सीकर के पिपराली और नवलगढ़ रोड को कोचिंग एरिया कहा जाता है, जहां देश के कोने-कोने से आने वाले स्टूडेंट्स का सपना पूरा करने वाली कोचिंग संस्थान हैं. सीकर में JEE और NEET की तैयारी के लिए प्रिंस (PCP), मेट्रिक्स (Matrix), गुरुकृपा (Gurukripa), ऐलन (ALLEN), सीएलसी (CLC), कौटिल्य (Kautilya) और आयाम (Aayaam) सहित कई कोचिंग संस्थान हैं.
सीकर में सबसे टॉप कोचिंग प्रिंस एकेडमीएजुकेशन स्पेशल स्टोरी सीरीज में आज हम आपको सीकर की प्रिंस एकेडमी (PCP) के बारे में बताएंगे कि आप यहां एडमिशन कैसे ले सकते हैं और अगर आप यहां JEE और NEET की तैयारी करना चाहते हैं तो कितनी फीस देनी होगी. प्रिंस एकेडमी (PCP) के व्यवस्थापक ओंकार मूण्ड ने बताया कि क्वालिटी और क्वांटिटी के मामले में प्रिंस का परिणाम हर बार सीकर में सबसे टॉप पर रहता है. हाल ही में NTA द्वारा जारी JEE मेन के अप्रैल सेशन में प्रिंस के 7 स्टूडेंट्स ने 99 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल प्राप्त की है.
हर चौथा स्टूडेंट IIT और हर पांचवां स्टूडेंट क्लियर करता है NEETओंकार मूण्ड ने बताया कि प्रिंस एकेडमी के कई सालों के परिणाम के अनुसार यहां हर चौथा स्टूडेंट IIT और हर पांचवां स्टूडेंट NEET क्लियर करता है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से स्टूडेंट्स इंजीनियर और डॉक्टर बनने का सपना लेकर प्रिंस एकेडमी में आते हैं. उन्होंने बताया कि प्रिंस एकेडमी में बच्चों के हुनर को समझकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जाता है.
एडमिशन और फीसअगर आप JEE और NEET की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां 9वीं क्लास से ही फाउंडेशन स्टार्ट हो जाता है. इसके अलावा 11वीं और 12वीं के लिए यहां स्पेशल बैच चलाए जाते हैं. इन बच्चों पर टीचर्स और फैकल्टी द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है. हर सप्ताह सब्जेक्ट वाइज टेस्ट होता है. इसके अलावा प्रिंस एकेडमी द्वारा एडमिशन स्टार्ट होने से पहले टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया जाता है, जिसमें टॉप आने वाले स्टूडेंट्स को फीस में भारी राहत दी जाती है. यहां एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स के साथ विजिट भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप +91 15722-97038 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. फीस की बात करें तो JEE और NEET की क्लास और बैच के हिसाब से अलग-अलग फीस है. सामान्य स्टूडेंट्स जो सिर्फ JEE और NEET की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 80 हजार रुपए की फीस देनी होती है, जिसमें सालभर की तैयारी करवाई जाती है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 13:34 IST
homecareer
सीकर में इस कोचिंग से निकलते है टॉपर, IIT और NEET में प्रिंस अकेडमी का जलवा