वो टॉप एक्ट्रेस, जो शादी से पहले हो गई प्रेग्नेंट, उसने करवा दिया अबॉर्शन

Last Updated:May 20, 2025, 14:49 IST
राम्या कृष्णन, बाहुबली की शिवगामी, तमिल-तेलुगू की टॉप एक्ट्रेस हैं. 200 फिल्मों में काम किया. शादीशुदा डायरेक्टर KS रविकुमार से अफेयर के बाद, 2005 में कृष्णा वामसी से शादी की.
हाइलाइट्स
राम्या कृष्णन का शादीशुदा डायरेक्टर से अफेयर था.राम्या शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं.राम्या ने 2005 में कृष्णा वामसी से शादी की.
ये एक्ट्रेस हैं बाहुबली की शिवगामी उर्फ राम्या कृष्णन. जो इंडस्ट्री में अपनी धाक सालों से जमाए हैं. हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रहीं और आज भी उनकी नेटवर्थ होश उड़ाती हैं. राम्या कृष्णन तमिल और तेलुगू की टॉप एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने 90 के दशक में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. आगे चलकर वह कुछ सपोर्टिंग रोल में भी नजर आईं. साउथ ही नहीं, राम्या कृष्णन बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन आज बात होगी राम्या कृष्णन की पर्सनल लाइफ की, कैसे वह शादीशुदा डायरेक्टर के प्यार में पड़ गईं और फिर शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं. चलिए राम्या कृष्णन की पूरी कहानी बताते हैं.
राम्या कृष्णन ने साल 1993 में हिंदी डेब्यू किया था यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से. इसके बाद वह खलनायक, चाहत, बनारसी बाबू, क्रिमिनल, बड़े मियां छोटे मियां और शपत जैसी फिल्मों में काम किया. चार दशक से काम कर रहीं राम्या कृष्णन ने 200 फिल्मों में काम किया तो 5 से भी ज्यादा भाषाओं में फिल्में कीं. साल 2015 में बाहुबली में शिवगामी के रोल में तो वह छा गई थीं.