Alwar News : रास्ते से जा रही थी महिला, पीछे से आई ऐसी बात कि दो पक्षों में मच गया भारी बवाल!

Last Updated:November 05, 2025, 16:09 IST
Alwar News : कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला को घूरने की बात पर दो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा और पत्थरबाजी हो गई. घटना में दो युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पुलिस पर देर से पहुंचने के आरोप लगे हैं. पीड़ित पक्ष ने शिकायत दी है, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां महिला को घूरने की बात पर दो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा चल गया. देखते ही देखते माहौल इतना गरम हो गया कि दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान दो युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक पत्थर फेंकते और लाठियां चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है, हालांकि अब तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
झगड़े की शुरुआत उस वक्त हुई जब मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पर आरोप लगा कि उसने वहां से गुजर रही महिला को घूरा. महिला ने इस बात की शिकायत अपने परिजनों से की, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. मामूली बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं, पत्थर उड़ने लगे. अफरातफरी के माहौल में कई लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर उठे सवालघटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक सरेआम लाठियां चला रहे हैं और पत्थर फेंक रहे हैं, लेकिन मौके पर पुलिस कहीं नजर नहीं आई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते पहुंच जाती, तो इतनी बड़ी मारपीट नहीं होती. लोगों ने मांग की है कि पुलिस को ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इलाके में कानून-व्यवस्था कायम रह सके.
पीड़ित पक्ष ने दी शिकायत, लेकिन अब तक मुकदमा नहीं दर्जपीड़ित पक्ष ने इस पूरे मामले की शिकायत मोती डूंगरी महिला सलाह केंद्र में दी है. इसके साथ ही कोतवाली थाने और महिला थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है. हालांकि, अब तक पुलिस ने किसी भी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और शिकायतों की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके की शांति व्यवस्था को बिगाड़ रही हैं और पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले दस बार सोचे.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 16:09 IST
homerajasthan
रास्ते से जा रही थी महिला, पीछे से आई ऐसी बात, दो पक्षों में मच गया भारी बवाल!



