Champions Trophy: न्यूजीलैंड को झटके पर झटका, अब एक और पेसर इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर, विराट के ‘दुश्मन’ की एंट्री

Last Updated:February 18, 2025, 13:41 IST
Lockie Ferguson Injury: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार पेसर लॉकी फर्ग्यूसन इंजर्ड होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह काइल जैमीसन को स्क्वॉड में जगह मिली है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार पेसर लॉकी फर्ग्यूसन इंजर्ड होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
हाइलाइट्स
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंजर्ड हुए लॉकी फर्ग्यूसनचोटिल फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन की एंट्रीइंजरी के झटके से उबर नहीं पा रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब चंद घंटे का ही वक्त बचा है, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की परेशानी कम होने का नहीं ले रही. बेन सीयर्स के बाद अब एक और कीवी तेज गेंदबाज इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया. दाएं हाथ के अनुभवी पेसर लॉकी फर्ग्यूसन पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह काइल जैमीसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
विराट के ‘दुश्मन’ जैमीसन33 साल के फर्ग्यूसन की जगह 30 साल के काइल जैमीसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल करने को आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी. 13 वनडे मैच खेल चुके काइल जैमीसन को विराट कोहली का ‘दुश्मन’ माना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने किंग कोहली को खूब परेशान किया है और विकेट भी निकाले हैं.
Squad News | Fast bowler Lockie Ferguson has been ruled out of the ICC Champions Trophy 2025 with a foot injury and will be replaced by Kyle Jamieson. #ChampionsTrophyhttps://t.co/8FWL4qXfV8
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 18, 2025