‘देखकर पूरी दुनिया दंग रह गई थी’…’, दिल्ली क्राइम 3 में हुमा कुरैशी की एंट्री, 13 साल फिल्मों के बाद पकड़ी नई राह

Last Updated:February 18, 2025, 13:34 IST
हुमा कुरैशी ने स्पोकन फेस्ट 2025 में अपनी किताब पर चर्चा की और दिल्ली क्राइम 3 व जॉली एलएलबी 3 में अपनी भूमिकाओं पर बात की. उन्होंने शेफाली शाह और सुभाष कपूर के साथ काम करने के अनुभव साझा किए.
दिल्ली क्राइम 3 में हुमा कुरैशी की एंट्री (pc@)
हाइलाइट्स
हुमा कुरैशी ने स्पोकन फेस्ट 2025 में हिस्सा लियादिल्ली क्राइम 3 और जॉली एलएलबी 3 में हुमा कुरैशी की भूमिकाएंहुमा ने शेफाली शाह और सुभाष कपूर के साथ काम करने का अनुभव साझा किया
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को बॉलीवुड में 12-13 साल हो चुके हैं. इन सालों में उन्होंने थिएटर के साथ साथ ओटीटी पर भी ऑडियंस का दिल जीता है. उनके ऐसे ढेर सारे प्रोजेक्ट ऐसे हैं जहां उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ होती रही है. मगर अब करियर में उन्होंने कुछ नया करने का फैसला लिया है. वह अब ऑथर बन चुकी हैं. इसी साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में उनका पहला नोवल ज़ेबा: एन एक्सीडेंटल लॉन्च हुआ. इसी को लेकर ‘न्यूज 18 शोशा’ के साथ उन्होंने खास बातचीत की. जहां उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी रिएक्ट किया.
हुमा कुरैशी ने स्पोकन फेस्ट 2025 में हिस्सा लिया. इस बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये पहला मौका है जब मैं यहां आई हूं. बहुत अच्छा लग रहा है. स्पोकन फेस्ट को शहर की धड़कन कहते हैं और यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि इतने सारे लोग इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने आते हैं. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे यहां अपनी किताब के बारे में बात करने का मौका मिला.’
अपनी किताब पर बोलीं हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी ने बताया कि जब उन्हें इस फेस्टिवल के लिए बुलाया गया तो उन्होंने तुरंत हां बोल दिया. स्पोकन फेस्ट से बेहतर जगह और क्या हो सकती है अपनी किताब के बारे में बात करने के लिए. कुछ लोगों ने इसे पढ़ा था और उनके साथ बातचीत करना बहुत अच्छा लगा. और जो लोग इसे नहीं जानते थे, उन्हें इसके बारे में बताना और यह बताना कि मैंने इसे क्यों लिखा, मेरी प्रेरणा क्या थी, यह सब बहुत अच्छा लगा।
दिल्ली क्राइम 3 में मिली जगह
दिल्ली क्राइम 3 में एंट्री को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, दिल्ली क्राइम का पहला सीजन देखकर हम सभी हैरान रह गए थे. यह शो बहुत ही शानदार था. मुझे याद है कि यह शो COVID के दौरान आया था और हम सभी इसे देखकर दंग रह गए थे. सीजन 2 ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. यह उन शो में से एक है जिसने पूरी दुनिया में धूम मचा दी. इसका हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
दिल्ली क्राइम की जान शेफाली शाह को लेकर भी हुमा ने बातचीत की. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं और बहुत ही प्यारी इंसान हैं. मुझे खुशी है कि हमें साथ काम करने का मौका मिला.
जॉली एलएलबी 3 का हिस्सा
वहीं, जॉली एलएलबी 3 का भी हिस्सा होने और शूटिंग को लेकर हुमा ने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग हमेशा मजेदार होती है, खासकर अक्षय सर, अरशद और सुभाष सर के साथ. मैं सुभाष कपूर के साथ महारानी भी कर चुकी हूं, तो यह परिवार जैसा है.’
महारानी की सक्सेस
इस खास बातचीत में हुमा कुरैशी ने महारानी वेब सीरीज की सक्सेस पर भी बात की. उन्होंने बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि आप किसी की हिट या फ्लॉप का अंदाजा लगा सकते हैं. उस समय मैं खुद को एक कलाकार के रूप में फिर से खोजने की कोशिश कर रही थी. यह शो अचानक आया और सबको चौंका दिया. यह भारत के सबसे सफल शो में से एक है और इसका हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व है. हम अब सीजन 4 की शुरुआत करने जा रहे हैं.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 18, 2025, 13:34 IST
homeentertainment
‘देख पूरी दुनिया दंग रह गई थी’…’, दिल्ली क्राइम 3 में हुमा कुरैशी की एंट्री