India Pakistan War : जैसलमेर की सभी ट्रेनें रद्द, फलोदी में कंट्रोल रूम बनाया, हनुमानगढ़ में भी हुआ बड़ा फैसला

Last Updated:May 10, 2025, 15:29 IST
India Pakistan War Latest Updates : भारत पाकिस्तान के बीच चल रही जंग को देखते हुए राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर से आने और जाने वाली सभी ट्रेनों को आज रद्द कर दिया गया है. वहीं फलौदी में पुलिस और प्रशासन क…और पढ़ें
रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्री बुकिंग कार्यालय से रिफंड ले सकते हैं.
हाइलाइट्स
जैसलमेर की सभी ट्रेनें रद्द की गईं.फलोदी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया.हनुमानगढ़ में स्कूलें बंद की गईं.
जैसलमेर. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाया पाकिस्तान पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही नापाक हरकतों को देखते हुए बॉर्डर के बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर समेत सभी जिलों में हाई अलर्ट चल रहा है. इसकी कड़ी में रेलवे ने आज जैसलमेर आने जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं जोधपुर से सटे फलोदी में कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां ट्रैफिक भी रोक दिया गया है. श्रीगंगानगर से सटे हनुमानगढ़ जिले में 11 मई से आगामी आदेशों तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार भारत पाकिस्तान के बीच तेजी से बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जैसलमेर से आने जाने वाली सभी ट्रेनें आज रद्द कर दी गई हैं. इनमें जैसलमेर से साबरमती, जैसलमेर से बांद्रा, जैसलमेर से दिल्ली रुणिचा और रानीखेत रद्द ट्रेनें शामिल हैं. यात्री अपना टिकट रिफंड बुकिंग कार्यालय से ले सकते हैं. जैसलमेर में फिलहाल ‘हाई रेड अलर्ट’ पर है. जैसलमेर के मांड़वा- तेलीवाड़ा गांव की सरहद के खेत में बमनुमा वस्तु मिली है. वहां अलसुबह धमाकों की आवाज सूनकर ग्रामीण अलर्ट हो गए थे. ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. उसके बाद भणियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेकर सेना को सूचना दी. यहां भी पाकिस्तान की ओर से मिसाइल से हमला करने प्रयास किया गया था.
फलोदी में बनाए पुलिस और प्रशासन कंट्रोल रूमफलोदी इलाके में पाकिस्तान की ओर किए जा रहे हमले को देखते हुए वहां अब नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. आमजन के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष और प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए गए हैं. आमजन से अपील की गई है कि किसी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर उसके नजदीक नहीं जाएं और पुलिस प्रशासन के नियंत्रण कक्ष को सूचना दें. पुलिस नियंत्रण कक्ष फलोदी के नंबंर 8905582100 और जिला प्रशासन नियंत्रण कक्ष फलोदी के 02925299200 नंबर जारी किए गए हैं.
हनुमानगढ़ में बंद की स्कूलेंबॉर्डर एरिया के पास ही स्थित हनुमानगढ़ जिले में भी 11 मई से आगामी आदेशों तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर कानाराम ने इसके आदेश जारी किए हैं. यह आदेश सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों समेत प्रशिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसे और कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होंगे. नियमों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इनके अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित उपस्थिति देनी होगी. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में चिकित्सा विभाग ने नर्सिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों की छुट्टियां की रद्द कर दी है. सभी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल में अलग से येलो जोन और ब्ल्यू जोन वार्ड बनाए गए हैं. सभी डॉक्टर्स को ड्यूटी पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
homerajasthan
भारत पाक बॉर्डर: जैसलमेर की सभी ट्रेनें रद्द, फलोदी में बनाए कंट्रोल रूम