गेहूं की फसल का चाहिए सही रेट, तो किसान को पहले यहां कराना होगा आवेदन, इस तारीख से शुरू होगी खरीद

Last Updated:February 26, 2025, 17:52 IST
विभाग का खरीद पोर्टल वेबसाइट पर गेहूं खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन के नाम से उपलब्ध है. सबसे पहले किसान को अपना जनआधार कार्ड दर्ज कर खोजे पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवेदक के परिवार के सदस्यों के नाम आएंगे.
गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद
हाइलाइट्स
गेहूं की फसल बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड और बैंक पासबुक जरूरी.राजस्थान में 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद शुरू होगी.
सिरोही:- अगर आपने भी इस बार गेंहू की खेती की है और अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, तो खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म को भरकर अपनी फसल बेच सकते हैं. सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर विभाग द्वारा फसल की खरीद की जाएगी.
पंजीकरण के लिए किसान के पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है. इनमें किसान का जनआधार कार्ड, किराया की भूमि और बैंक पासबुक के अलावा बटाईदार या अनुबंध भूमि होने पर भूमि मालिक का जनआधार और जिस महीने में बटाई हुई है, उसका एग्रीमेंट व रेंट एग्रीमेंट की कॉपी होना आवश्यक है. पंजीकरण के लिए किसान अपने जनआधार में नाम, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता आदि अपडेट करवाना भी जरूरी है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशनविभाग का खरीद पोर्टल वेबसाइट पर गेहूं खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन के नाम से उपलब्ध है. सबसे पहले किसान को अपना जनआधार कार्ड दर्ज कर खोजे पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवेदक के परिवार के सदस्यों के नाम आएंगे. इसमें जिसके नाम गिरदावरी में दर्ज हैं, उनका चयन करें. इसके बाद खाताधारक का विवरण दर्ज करना होगा. खरीद केंद्र विकल्प में उस खरीद केंद्र का चयन करना है, जहां पर किसान गेहूं की बिक्री करना चाहता है.
स्वयं की भूमि होने पर Self Cultivated विकल्प का चयन करना होगा. किराया की भूमि की स्थिति में लेंड इन रेंट विकल्प का चयन करना होगा. इसमें आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर किसान के खाते की भूमि का विवण दर्ज करना है. इसमें भूमि का क्षेत्र, बेचने के लिए लाई जाने वाली अधिकतम मात्रा, एक या एक से अधिक भूमि होने पर भूमि का विवरण जोड़ना पडे़गा. अपने रजिस्ट्रेशन को सेव करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस मिलेगा.
10 मार्च से शुरू होगी खरीदपंजीकरण के बाद सम्बंधित खरीद केंद्र को फसल बेचने के लिए किसान को दिनांक और समय का टोकन एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा. टोकन की स्थिति चैक करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर चैक कर सकते हैं. राजस्थान में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से शुरू हो सकता है. इस साल 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 17:52 IST
homerajasthan
गेहूं की फसल का चाहिए सही रेट, तो किसान को पहले यहां कराना होगा आवेदन