Entertainment
मुमताज का हीरो, लॉटरी के जरिए साइन करता था फिल्म, सुपरस्टार का स्टारडम देख…

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने साल 1969 में फिल्म ‘आराधना’ में धमाल मचा दिया था. इसफ फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे. अपने करियर में उन्होंने मुमताज संग भी हिट फिल्म में काम किया है. जितेंद्र की एक हीरोइन तो इनका स्टारडम देख आपा ही खो बैठी थी.