20 फरवरी से शुरू होगी राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी में पीजी की परीक्षा, 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स होंगे शामिल

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 16:56 IST
Ajmer MDS University Exam: एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर की ग्रेजुएशन (पीजी) की परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होगी. इसको लेकर यूनिवर्सिटी ने तैयारी शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी द्वारा एमए और एम कॉम की परीक्षाएं कराई जाएं…और पढ़ें
परीक्षा देते विधार्थियों की फाइल फोटो
हाइलाइट्स
एमडीएस यूनिवर्सिटी में पीजी परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी.एमए और एम कॉम की परीक्षाओं में 50 हजार छात्र शामिल होंगे.एमएससी के स्टूडेंट्स इस बार की परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे.
नागौर. एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर की ग्रेजुएशन (पीजी) की परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होगी. इस परीक्षा में 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इसमें नागौर सहित विभिन्न जिलों के संबंधित कॉलेजों के स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. यूनिवर्सिटी ने एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार अंडर ग्रेजुएट (यूजी) की परीक्षाएं अगले महीने में शुरू हो सकती है. आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा एमए व एम कॉम की परीक्षाएं कराई जाएंगी. इन दोनों ही विषयों में करीब 50 हजार स्टूडेंट बैठेंगे.
विश्वविद्यालय द्वारा पीजी कोर्स में एमए व एमकॉम प्री व फाइनल परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म 20 जनवरी तक भरा लिए गए थे. करीब एक महीना परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिया था. अब विश्वविद्यालय के पास स्टूडेंट्स का आंकड़ा आने के बाद परीक्षा कराने की तैयारियां की जा रही है.
एमएससी की परीक्षाएं अभी नहीं
एनईपी 2020 में सेमेस्टर सिस्टम में अभी एमए और एमकॉम को नहीं लिया गया है. केवल एमएससी ही सेमेस्टर सिस्टम में चल रही है. इन विषयों के पेपर होने जा रहे हैं. फिलहाल एमए प्रीवियस व फाइनल, एमए गणित नॉन कॉलेजिएट प्री व फाइनल, एमए प्री व फाइनल होम साइंस, एमए उर्दू प्रीवियस और फाइनल, एमए राजस्थानी प्रीवियस व फाइनल की परीक्षा होगी. इसकी परीक्षा के लिए अलग शेड्यूल चल रहा है. अभी होने वाली परीक्षाओं में एमएससी के स्टूडेंट्स शामिल नहीं होंगे.
करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल
यूजी के लिए आवेदन पत्र भराए जा चुके हैं. पार्ट वन और पार्ट टू की एनईपी के तहत सेमेस्टर सिस्टम से परीक्षा होंगी. यूजी की परीक्षाओं में करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे. इसके अलावा यूजी पार्ट टू सेमेस्टर-3 की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. सामान्य शुल्क के साथ पूर्व में 8 फरवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि थी. अब इसे बढ़ा कर 12 फरवरी कर दिया है. इसके बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका दिया जाएगा. बीए, बीकॉम और बीएससी के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. नियमित और पूर्व छात्रों के लिए यह अवसर दिया जा रहा है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 16:56 IST
homecareer
20 फरवरी से इस यूनिवर्सिटी में शुरू होगी पीजी की परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी