Rajasthan

Rajasthan Budget 2025: जमीन पर उतरे प्रोजेक्ट, रोजगार पर दिया जाए जोर, देखें बजट से युवाओं की क्या हैं उम्मीदें

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 18, 2025, 16:57 IST

Rajasthan Budget 2025 Expectation: राजस्थान में 19 फरवरी को वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा बजट 2025-26 किया जाएगा. इस बजट से लोगों की क्या उम्मीदें हैं. लोकल 18 ने जमीन पर जाकर युवाओं से बातची…और पढ़ेंX
युवाओं
युवाओं ने लोकल 18 से की खासबात 

हाइलाइट्स

राजस्थान सरकार 19 फरवरी को बजट पेश करेगी.भीलवाड़ा के युवाओं को रोजगार की उम्मीद.हमीरगढ़ में फ्लाइंग स्कूल से रोजगार मिलेगा.

भीलवाड़ा. राजस्थान राज्य की भजनलाल सरकार 19 फरवरी को राजस्थान विधानसभा के पटल पर अपना दूसरा पूर्ण बजट 2025-26 पेश करेगी. यह बजट वित्त मंत्री के रूप में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया जाएगा. 19 फरवरी को विधानसभा में पेश होने वाले बजट को लेकर टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के युवाओं को रोजगार को लेकर काफी उम्मीद है.

ऐसे में लोकल 18 के साथ खास बातचीत करते हुए भीलवाड़ा के युवाओं ने खास तौर पर इस बजट से रोजगार की उम्मीद जताई है. जिसमें उन्होंने विशेष तौर पर भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में हवाई पट्टी पर फ्लाइंग स्कूल को लेकर युवाओं के लिए रोजगार की बात की. तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं का यह भी कहना है कि कंपटीशन एग्जाम में पास होने के बाद लंबे समय तक युवाओं को नियुक्ति पत्र का इंतजार करना पड़ता है तो वह नियुक्ति जल्द हो जाए. इसके साथ ही भीलवाड़ा में कई खिलाड़ी हैं जो जिले और प्रदेश का नाम अलग-अलग खेल जगत में रोशन कर चुके हैं लेकिन उन्हें रोजगार की आस सता रही है.

सर्व सुखाय सर्व हिताय हो बजटभीलवाड़ा शहर के रहने वाले युवा धवल कुमार शर्मा ने लोकल 18 से खास बात करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जो बजट पेश किया जा रहा है वह राजस्थान की हर एक आम व्यक्ति के लिए सर्व सुखाय सर्व हिताय बजट होना चाहिए. राजस्थान के सभी व्यापारी वर्ग, छात्र वर्ग, किसान वर्ग और आम जनता के लिए यह बजट लाभदायक होना चाहिए ताकि सभी वर्गों को बजट का फायदा मिल सके.

धरातल पर उतरे प्रोजेक्टभीलवाड़ा के युवा चंद्रवीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विमान क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रही है इसी कड़ी में भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जरूरी स्वीकृतियां प्रदान कर दी गई है. फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को प्रदेश में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे. ऐसे में भीलवाड़ा के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेंगा. इसके साथ ही जो एयरफोर्स तैयारी करेंगे उनका सपना भी पूरा होगा. 19 फरवरी को पेश होने वाले बजट से हमें सबसे ज्यादा उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट जल्द से जल्द धरातल पर उतर जाए.

खिलाड़ियों को मिले नौकरियांदूसरी तरफ खिलाड़ी अंकित ने बताया कि भीलवाड़ा के अलावा राजस्थान प्रदेश के कई अन्य जिलों में ऐसे खिलाड़ी है जो अलग-अलग से जगत में राजस्थान और अपने जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुके हैं और कई पदक और खिताब खेल जगत में हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें नौकरियां नहीं मिल पाती है इसलिए मेरी इस बजट से यह उम्मीद है कि जो खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हो उन्हें रोजगार मिलना चाहिए और खेल जगत में भी नियुक्तियां निकालनी चाहिए ताकि खेल क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ियों को नौकरियां मिल सके.

कंपटीशन एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद तुरंत हो नियुक्तिकंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं स्टूडेंट कुणाल ने बताया कि सब युवा कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं और कई बार तो युवा कंपटीशन एग्जाम देने के बाद उत्तीर्ण हो जाते हैं और इंटरव्यू में भी पास हो जाते हैं लेकिन नौकरी के लिए उन्हें लंबा समय का इंतजार करना पड़ता है ऐसे में जो बजट पेश होने वाला है उसमें हमें यह उम्मीद है कि कुछ ऐसी राहत अभ्यर्थियों को दी जाए जिस की नियुक्तियों के लिए उन्हें लंबा समय का इंतजार नहीं करना पड़े

भीलवाड़ा में बने यूनिवर्सिटीयुवराज सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो 19 फरवरी को बजट पेश किया जा रहा है इसमें हमें सबसे ज्यादा उम्मीद है कि भीलवाड़ा में एक यूनिवर्सिटी बननी चाहिए, क्योंकि भीलवाड़ा क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा है यहां पर स्टूडेंट जोन भी बहुत ज्यादा है जिसके वजह से यूनिवर्सिटी होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा रोजगार की बात की जाए तो भीलवाड़ा में रोजगार के लिए नए-नए आयाम स्थापित होने चाहिए. भीलवाड़ा उद्योग नगरी के रूप में विख्यात है और भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा कपड़ा उद्योग है इसको लेकर भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क बनाना चाहिए इसकी भीलवाड़ा द्वारा लम्बे समय से मांग भी की जा रही है. भीलवाड़ा का टर्नओवर 25 हजार करोड़ से बढ़कर एक लाख करोड़ हो जाएगा और अगले दस साल में 25 हजार नए लोगों को रोजगार मिलेगा.


Location :

Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan

First Published :

February 18, 2025, 16:57 IST

homerajasthan

बजट 2025: राजस्थान सरकार के बजट को लेकर युवाओं को नौकरी की बड़ी है आस , जाने बजट से भीलवाड़ा के युवाओं की क्या उम्मीद 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj