Karauli News: इस मानसून सीजन करौली में 12 लाख पौधों का रोपण, हरियालो राजस्थान अभियान की तैयारियां हुई शुरू

Last Updated:May 11, 2025, 19:17 IST
Karauli News: वन विभाग के उपवन संरक्षक सुमित बंसल ने बताया कि विभाग की नर्सरियों में पौधों की तैयारियां जोरों पर हैं. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर स्थानीय स्तर पर निगरानी और कार्यान्वयन की बात भी …और पढ़ें
हरियालो राजस्थान अभियान 2025
हाइलाइट्स
करौली में 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्यहरियालो राजस्थान अभियान की तैयारियां शुरूब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स गठित
करौली. राजस्थान के करौली जिले को हरा-भरा बनाने के लिए इस साल मानसून सीजन में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस वृहद वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रमुख विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है.
उपयुक्त स्थलों की करें पहचानअतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने बताया कि इस महाअभियान में वन विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, चिकित्सा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, नगर परिषद सहित अन्य सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पौधारोपण के लिए उपयुक्त स्थलों की पहचान करें, गड्ढों की खुदाई करें, नए पौधों को नियमित पानी देने की और तारबंदी कर उन्हें मवेशियों से सुरक्षित रखने की पहले ही व्यवस्था की जाएगी ताकि पौधों की समुचित देखभाल की जा सके.
लक्ष्य के अनुरूप पौधों की संख्या आवंटितइस अभियान को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में एक बैठक भी आयोजित की गई. बैठक के दौरान प्रत्येक विभाग को उसके लक्ष्य के अनुरूप पौधों की संख्या आवंटित की गई. साथ ही पौधों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिमांड सूची तैयार कर सक्षम अधिकारियों को समय पर भेजने के निर्देश दिए गए, ताकि पौधों की आपूर्ति मानसून से पहले ही सुनिश्चित की जा सके.
ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स गठितवन विभाग के उप वन संरक्षक सुमित बंसल ने बताया कि विभाग की नर्सरियों में पौधों की तैयारियां जोरों पर हैं. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर स्थानीय स्तर पर निगरानी और कार्यान्वयन की बात भी कही. इस वृक्षारोपण महाअभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में हरियाली बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Karauli,Karauli,Rajasthan
homerajasthan
हरियालो राजस्थान अभियान, करौली में 12 लाख पौधों का रोपण महाअभियान