Ajmer News: DFC ट्रेन डिरेल करने की साजिश कैसे सुलझेगी.. SIT ने अपनाया नायाब तरीका, जल्द पकड़ में होंगे गुनहगार

अजमेरः कानपुर के बाद अजमेर में भी ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की घटना सामने आयी थी. यहां रविवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर सीमेंट के ‘ब्लॉक’ डालकर मालगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश रची गई. ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी सीमेंट के इन ‘ब्लॉक’ से टकरा गई. हालांकि कोई बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन लगातार ट्रेन हादसों की वजह से अब पुलिस ने जांच तेज कर दी है. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आस-पास बसे गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही घटना वाले दिन एक्टिव रहे मोबाइल की लोकेशन भी निकाली जा रही है.
DFC के ट्रैकों पर सीमेंट कंक्रीट रखने के मामले में एसआईटी को अभी किसी तरह की कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस मोबाइल लोकेशन का सहारा ले रही है. घटना के वक्त आस-पास जितने मोबाइल उस लोकेशन में एक्टिव थे, उनका पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सक्रिय रहे मोबाइल की लोकेशन का पता लगाएगी. उसी के आधार पर ट्रेस करके साजिशकर्ताओं तक पहुंचा जा सकता है. भारतीय रेल पर लगातार हो रहे हमलों से शक गहराता जा रहा है, आखिर भारतीय रेल को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है. अलग-अलग प्रदेशों में हो रही घटनाऐं किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं.
बता दें कि, मालगाड़ी को डिरेल करने की साजिश के मामले में डीएफसीसीआईएल के Executive/civil/Bumn रवि प्रकाश बुन्देला ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में रेलवे एक्ट, 1989 की धारा 150 और 152 के अलावा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अजमेर के थाना मांगलियावास में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत के मुताबिक, रविवार की रात 10 बजकर 36 मिनट पर बांगड ग्राम स्टेशन मास्टर (DFCCIL) की तरफ से सूचना दी गई कि ट्रेन इंजन 32318 (KBRK/FFDBBK) DFCC Ch 1014/26-28 पर कंक्रीट ब्लॉक से टकराया है. इसके तुरंत बाद पेट्रोल मैन को उस लोकेशन पर भेजा गया, जिससे कि वहां जाकर हालात का जायजा लिया सके.
शिकायतकर्ता ने आगे बताया है कि वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. उनकी ओर से सभी संबंधित लोगों को बारे में बता दिया गया. विभाग का सिक्योरिटी स्टाफ, आरपीएफ और सिविल स्टाफ ने साइट पर जाकर विजिट किया. बुंदेला ने जाकर ट्रैक को अच्छी तरह देखा तो उनकी ओर से सब कुछ ट्रैक के संबंध नॉर्मल पाया गया. हालांकि, बात यहीं पर नहीं रूकी. इसके तुरंत बाद एक और सूचना मिली कि Cn 1013/23 पर भी उसी तरह का सीमेंट का बड़ा ब्लॉक रखा गया है. यह ब्लॉक ट्रेन से टकराकर टूट गया था. जब ट्रेन यहां से गुजरी तो वह ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे बढ़ी, जिसकी बड़ी आवाज लोको पायलट के कानों तक पहुंची. उन्होंने ट्रेन को रोका और पाया कि कंक्रीट का एक बड़ा ब्लॉक ट्रैक पर रखा गया था. इसके टुकड़े जहां-तहां ट्रैक के पास बिखरे भी पड़े थे. सभी स्टाफ इस लोकेशन पर भी पहुंचा और उसने Concrete Block के टुकड़े ट्रैक पर पाए. हालांकि मालगाड़ी आगे रवाना कर दी गई.
Tags: Ajmer news, Rajasthan news, Train accident
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 12:34 IST