सीकर जहरीला धुआं: 100+ लोग बीमार

Last Updated:November 23, 2025, 08:13 IST
Sikar: सीकर के शांति नगर कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम अचानक फैले जहरीले धुएं से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. आंखों में जलन, उल्टी, चक्कर और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण सामने आए. अस्पतालों में भीड़ और अफरा-तफरी मची रही. प्रशासन, पुलिस और पॉल्यूशन बोर्ड की टीम रातभर जांच में जुटी रही. यह धुआं किसी रासायनिक गैस लीक से फैला हो सकता है, जिसकी जांच जारी है.
सीकर में जहरीले धुएं से हड़कंप — 100+ लोग बीमार, अस्पताल फुल; प्रशासन अलर्ट
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर की शांति नगर कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम फैलाए जहरीले धुएं ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. अचानक फैली दुर्गंध और धुएं के कारण 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. लोगों को आंखों में जलन, उल्टी, चक्कर, सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत हुई. अस्पतालों में देर रात तक भीड़ लगी रही और कई लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट तक दिया गया.
घटना करीब शाम साढ़े 6 बजे सामने आई, जब लोगों ने हवा में केमिकल जैसी तेज दुर्गंध महसूस की. कुछ मिनटों में ही धुआं फैलना शुरू हो गया. शांति नगर निवासी जीवनी देवी, पूजा और प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि परिवार के कई सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. वहीं निवासी महेंद्र दास ने बताया कि घर के बाहर टहलते समय उन्हें दम घुटने जैसा महसूस हुआ और आंखों में जलन शुरू हो गई. बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.
अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़, डॉक्टर भी दबाव मेंधुआं बढ़ते ही लोगों ने अस्पतालों की ओर रुख किया. निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में अफरा-तफरी मच गई. डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पर अचानक बढ़े मरीजों को संभालने का दबाव बढ़ गया. कई गंभीर मरीजों को एसके अस्पताल रेफर किया गया. वहां के ट्रोमा सेंटर और आईसीयू में रात देर तक भीड़ बनी रही, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं.
कलेक्टर और एसपी मौके पर, पूरी रात जांच जारीघटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी प्रवीण नायक नूनावत और एडीएम मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने कॉलोनी में पूरी रात गश्त की. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने क्षेत्र में जाकर नमूने लिए और प्राथमिक जांच शुरू की.
उद्योग नगर थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पास स्थित एक संदिग्ध फैक्ट्री की जांच की गई. लेकिन फैक्ट्री के आस-पास का क्षेत्र प्रभावित नहीं मिला जबकि दूर की कॉलोनियां प्रभावित थीं. इससे रासायनिक गैस लीक होने या किसी अन्य रसायनिक प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है.
पॉल्यूशन बोर्ड की जांच शुरू, रिपोर्ट आएगीपॉल्यूशन बोर्ड की रीजनल ऑफिसर सविता चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह रिहायशी इलाका है, ऐसे में धुआं कहां से फैला — यह जांच का बड़ा विषय है. नमूने इकट्ठे कर लिए गए हैं और प्रारंभिक रिपोर्ट जल्द आएगी.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
November 23, 2025, 08:13 IST
homerajasthan
सीकर में दमघोंटू धुआं, घरों में कैद लोग, 100+ लोग बीमार



