aaj ka makar rashifal | 22 October 2025 makar rashifal | 22 October 2025 capricorn horoscope in hindi | today makar rashifal in hindi

Last Updated:October 22, 2025, 07:51 IST
Aaj ka Makar Rashifal 22 October 2025: मकर राशि वालों के लिए गोवर्धन पूजा का दिन खुशियों से भरा रहेगा. प्रियजनों के संग समय बिताने का मौका मिलेगा और परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. लवर्स और मैरिड कपल्स के लिए दिन रोमांटिक साबित होगा. भाग्य का सहयोग भी रहेगा और आर्थिक मामलों में लाभ होने की संभावना है.
ख़बरें फटाफट
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ और सुखद रहने वाला है. गोवर्धन पूजा के इस पावन अवसर पर आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. आज ज्यादातर समय परिवार और प्रियजनों के साथ बीतेगा. मकर राशि के जातकों द्वारा लिया गया कोई नया विचार या निर्णय भविष्य में बड़ी सफलता का कारण बन सकता है. घर का माहौल उत्साह और आनंद से भरा रहेगा, वहीं शाम को परिवार में किसी सेलिब्रेशन या धार्मिक कार्यक्रम की संभावना भी है.
जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार, गोवर्धन पूजा का दिन मकर राशि के लिए विशेष रूप से शुभ फलदायक रहेगा. आज आप जो भी निर्णय समझदारी और ईमानदारी से लेंगे, उसका लाभ परिवार के सभी सदस्यों को मिलेगा.
मकर राशिवालों का कैसा रहेगा आज का दिनव्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. व्यापार में अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि आज आपका ध्यान कारोबार से अधिक परिवार की ओर केंद्रित रहेगा. हालांकि, यह समय पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए शुभ है. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन सौभाग्यशाली रहेगा. कार्यस्थल पर किसी प्रकार का छोटा-सा सेलिब्रेशन या आयोजन हो सकता है.आपको अचानक छुट्टी मिलने की भी संभावना है. वहीं छात्र वर्ग के लिए दिन सामान्य रहेगा. आज पढ़ाई में मन कम लगेगा और अधिकतर समय मौज-मस्ती या घूमने-फिरने में बीतेगा.
कैसा रहेगा मकर राशि वालों का लव लाइफलवर्स और विवाहित जातकों के लिए दिन रोमांटिक रहेगा. पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनेंगे और आप उनकी पसंद की चीजों को अपनाने की कोशिश करेंगे. आज पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आज का दिन अनुकूल रहेगा.पुराने रोगों में सुधार होगा और आप ऊर्जावान महसूस करेंगे.
मकर राशि वाले करें ये उपायगोवर्धन पूजा के दिन गौ माता की सेवा अवश्य करें. उन्हें हरी घास या गुड़ खिलाना अत्यंत शुभ रहेगा. इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 22, 2025, 07:51 IST
homeastro
गोवर्धन पर मकर राशि का चमकेगा सितारा…काम में मिलेगी सफलता



