World

Turkey News: पाक प्रेम में जिसने की भारत से गद्दारी, उसी के हाथ दिल्‍ली-मुंबई सहित 9 Airport के कई तालों की चाभी | Turkish Chelebi rebelled against India for Pakistan playing important role in nine airports including Delhi Mumbai

Turkey Boycott: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्‍तान से खास प्रेम दिखा भारत से गद्दारी करने वाले तुर्की को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. तुर्की से जुड़ी एक बड़ी कंपनी का संबंध देश के प्रमुख नौ एयरपोर्ट से सामने आया है. इस कंपनी का भारत के जिन 9 एयरपोर्ट से संबंध मिला है, उनमें दिल्‍ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है.

दरअसल तुर्की की जिस कंपनी की यहां पर बात हो रही है, उसका नाम चेलबी एविएशन होल्डिंग है. चेलबी ने 2009 में दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट के रास्‍ते भारतीय एविएशन इंडस्‍ट्री में कदम रखा था. इसके बाद, इस कंपनी ने एक-एक कर देश के लगभग सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर न केवल अपनी पैठ बना ली, बल्कि इन एयरपोर्ट ऑपरेशन के अंतर्गत आने वाले कई तालों की चाभी अपने हाथ में ले ली.

यह भी पढ़ें: फिर शुरू होने वाला है 90 दिनों का घमासान, कई फ्लाइट्स कैंसिल करने की है तैयारी, प्‍लान बनाने में जुटी एयरलाइंस

चेलबी की भारत के 9 एयरपोर्ट पर क्‍या है भूमिकातुकी मूल की चेलबी कंपनी इन भारतीय एयरपोर्ट्स में ग्राउंड हैंडलर के तौर पर अहम भूमिका तय करती है. इन एयरपोर्ट्स में चेलबी कंपनी की पहुंच पैसेंजर सर्विस से शुरू होकर रैंप हैंडलिंग, कार्गो एण्‍ड वेयरहाउस सर्विस, केबिन क्‍लीनिंग एण्‍ड सपोर्ट सर्विस, एनवायरमेंट सर्विस और वीआईपी एण्‍ड एग्‍जीक्‍यूटिव सर्विस तक है. आपको बता दें कि चेलबी कंपनी पैसेंजर सर्विस के तहत कई एयरपोर्ट में चेकइन, बोर्डिंग डिप्‍लेनिंग, लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड, स्‍पेशल असिस्‍टेंस और लाउंज मैनेजमेंट करती है.

एयरपोर्ट के इन अहम हिस्‍सों में भी है दखलतुर्की की कंपनी चेलबी की दखल एयरक्राफ्ट मार्शिलिंग, लोडिंग-अनलोडिंग ऑफ बैगेज, कार्गो, प्‍लेन पुशबैक एण्‍ड टोइंग, एयक्राफ्ट क्‍लीनिंग और वॉटर सर्विसेज में भी है. यानी भारत के नौ प्रमुख एयरपोर्ट का कोई भी ऐसा एरिया नहीं है, जहां पर पाकिस्‍तान के मददगार देश तुर्की की कंपनी का दखल ना हो. हम सभी के लिए इस बात का अंजादा लगाना भी अब मुश्किल नहीं है, इस कंपनी के जरिए एयरपोर्ट के भीतर हो रही तमाम गोपनीय गतिविधियों की जानकारी तुर्की के रास्‍ते पाकिस्‍तान तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें: पैसेंजर्स को पलक झपकते ही मिलेगी मदद, एविएशन मिनिस्‍ट्री ने बनाया खास नियम, अब खुलकर करिए दिल की बात

ये हैं देश के 9 एयरपोर्ट, जहां चेलबी का है दखलइंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्‍लीछत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबईकेम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरुराजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हैदराबादकोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्टकन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्टचौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लखनऊलाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसीसरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj