Rajasthan

वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह – Beggar was travelling in 20978 Chandigarh Ajmer Vande Bharat Express suddenly TT asked Ticket What happen next will blow your mind viral news

Last Updated:April 28, 2025, 20:23 IST

Ajmer News : चंडीगढ़ से अजमेर के बीच चलने वाली देश की सबसे लग्जरी ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस जैसे ही दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची, उसमें शिवराज नाम के एक युवक ‘भिखारी’ के गेटअप में सवार हो गया. शिवराज मजे से…और पढ़ेंवंदेभारत में बैठा था 'भिखारी', टीटी ने पकड़ा, जवाब सुन छा गया सन्नाटा

देश की सबसे लग्जरी ट्रेन चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस में जब घुस गया ‘भिखारी’…

हाइलाइट्स

शिवराज भिखारी के गेटअप में वंदेभारत में सवार हुआ.टीटी ने टिकट और आधार कार्ड देखकर शिवराज को सफर करने दिया.यूट्यूब चैनल ने लोगों के रिएक्शन कैमरे में कैद किए.

अजमेर. देश की सबसे लग्जरी ट्रेन वंदेभारत में सफर करने का सपना हर किसी का होता है. वंदेभारत की स्पीड, सुविधाएं उसे देश की प्रीमियम ट्रेन बनाती है. इस ट्रेन में आम लोग तो सफर नहीं कर पाते. भिखारी के सफर करने की कल्पना सहज रूप से तो कोई नहीं कर सकता. वंदेभारत ट्रेन में ‘भिखारी’ को देखकर वीआईपी यात्री, स्टाफ और टीटी क्या सोचेंगे? एक्सपेरिमेंट किंग नाम के यूट्यूब चैनल ने लोगों के रिएक्शन कैमरे में कैद करने के लिए अपनी टीम के शिवराज नाम के एक युवक को ‘भिखारी’ के गेटअप में शाताब्दी और वंदेभारत ट्रेन में सफर कराया. लोगों के अजीबो-गरीब रिएक्शन कैमरे में कैद किए. पूरी टीम ने शाताब्दी ट्रेन और वंदेभारत में सफर किया. एक और मजेदार बात यह है कि आसपास की 5-6 सीटें पूरी टीम ने बुक की. फिर ‘भिखारी’ बने शिवराज के सामने बिल्कुल अजनबी बनकर सफर किया.

ट्रेन में सवार होने से पहले शिवराज ने अपना गेटअप ‘भिखारी’ जैसा बनाया. फटे-कपड़े पहने, मुंह पर हल्की सी कालिख पोती. फटी बनियान और लंबीए सी तौलिया लपेटकर और एक बड़ा सा झोला टांगकर अपना सफर शुरू किया. वैलिड टिकट और आधार कार्ड लेकर शिवराज जयपुर रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्तों के साथ पहुंचा. 12016 शताब्दी एक्सप्रेस जयपुर से शाम साढ़े 5 बजे रवाना होती है और नई दिल्ली 22:30 बजे रात को पहुंचती है.

शाताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, शिवराज की टीम के मेंबर पहले ही कोच में सवार हो गए. फिर अंत में शिवराज ‘भिखारी’ के गेटअप में कोच में सवार हुआ. जैसे ही शिवराज कोच में दाखिल हुआ, उसे अटेंडेंट ने रोक लिया. शिवराज ने अपनी टिकट दिखाई तो आगे जाने दिया. भिखारी को कोच में देखते ही लोग उसे देखते रह गए. कुछ लोगों ने हिकारत भरी नजरों से देखा तो कुछ ने दूसरी ओर मुंह घुमा लिया. कुछ लोग ऐसे भी थे जो मुड़-मुड़कर उसे देखते रहे.

छत पर कमरे में अकेले सो रही थी युवती, सुबह-सुबह पहुंचा पिता, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश

शिवराज को देखते ही आगबबूला हुआ अटेंडेंटथोड़ी देर में अ‍टेंडेंट आया. ‘भिखारी’ शिवराज को देखते ही आगबबूला हो गया. उसने धमकाते हुए कहा – ‘खड़े हो जाओ, यहां दिखना नहीं.’ हल्ला-सुनकर टीटी भी आया. शिवराज ने अपना टिकट दिखाया. आधार कार्ड दिखाया. टीटी ने टिकट का मिलान किया. सब कुछ सही मिला. फिर क्या था, अटेंडेंट अपनी सफाई देने लगा. बोला – ‘बुरा मत मानिए. आपकी शक्ल ही ऐसी है.’

भिखारी बना शिवराज और उसकी टीम रात में नई दिल्ली पहुंची. दूसरे दिन शाम 6:23 बजे चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत ट्रेन में पूरी ट्रेन सवार हुई. शिवराज फिर से ‘भिखारी’ बनकर देश की सबसे लग्जरी ट्रेन वंदेभारत में सवार हुआ.

वंदेभारत ट्रेन में चढ़ने से पहले रोकावंदेभारत ट्रेन में चढ़ने से पहले ही शिवराज को गेट पर रोक लिया गया. तीन बार-बार चेकिंग के बाद अंदर जाने दिया गया. हर अटेंडेंट ‘भिखारी’ बने शिवराज से एक ही चीज पूछता रहा – ‘आपकी सीट है?’ ट्रेन जैसे ही अजमेर पहुंची, और शिवराज जैसे ही कोच से उतरा, प्लेटफॉर्म पर मौजूद टीटी ने उसे पकड़ लिया. शिवराज ने बार-बार कहा कि मेरा टिकट है. शिवराज नें अपना टिकट दिखाया, तब जाकर टीटी को भरोसा हुआ. यूट्यूब चैनल एक्सपेरिमेंट किंग कुछ इस तरह के अजीबो-गरीब चैलेंजिंंग वीडियो बनाता है, जिसका उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ पब्लिक के रिएक्शन जानना है.

Location :

Ajmer,Rajasthan

First Published :

April 28, 2025, 18:14 IST

homerajasthan

वंदेभारत में बैठा था ‘भिखारी’, टीटी ने पकड़ा, जवाब सुन छा गया सन्नाटा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj