क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड विनर्स: दिलजीत दोसांझ ने अभिषेक बच्चन को पछाड़ा

Last Updated:March 26, 2025, 11:48 IST
क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2025 में दिलजीत दोसांझ और दर्शना राजेंद्रन ने बड़े अवॉर्ड जीते. बेस्ट फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ रही. बेस्ट एक्टर दिलजीत दोसांझ और बेस्ट एक्ट्रेस दर्शना राजेंद्रन बनीं.
Critics Choice Awards 2025: दिलजीत का जलवा, अभिषेक रह गए पीछे, ‘पोचर’ ने भी मारी बाजी!
हाइलाइट्स
दिलजीत दोसांझ और दर्शना राजेंद्रन ने बड़े अवॉर्ड जीते.बेस्ट फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ रही.दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर और दर्शना राजेंद्रन बेस्ट एक्ट्रेस बनीं.
फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड ने ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ 2025 के विनर्स का ऐलान कर दिया है. इस साल इन अवॉर्ड्स में दिलजीत दोसांझ से दर्शना राजेंद्रन ने बड़े अवॉर्ड झटके हैं. इस साल क्रिटिक्स गिल्ड ने नई कैटगरी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री को भी शामिल किया गया है. तो चलिए बताते हैं Critics Choice Awards 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट.
बेस्ट फीचर फिल्म की बात करें तो ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं बेस्ट एक्टर के लिए दिलजीत दोसांझ को चुना गया है. उनकी फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए उन्हें ये अवॉर्ड मिला है. वहीं,बोनिता राजपुरोहित, बरुन सोबती, देबेंदु भट्टाचार्य, रवि किशन से लेकर कई सितारों ने भी अवॉर्ड झटके.
बेस्टर फिल्म की कैटगरी के लिए ऑल वी इमेजन एज लाइट, अमर सिंह चमकीला, फैमिली, गर्ल्स विल बी गर्ल्स से लेकर लापता लेटीज मंजुमल बॉयज जैसी फिल्में नॉमिनेट हुए थी लेकिन जीत हासिल की ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने. वहीं बेस्ट एक्टर के लिए पृथ्वीराज सुकुमार, अभिषेक बच्चन, सूरी, चंदन सेन और दिलजीत दोसांझ में भिड़ंत थीं लेकिन दिलजीत ने सबको पछाड़कर अवॉर्ड अपने नाम किया.
ये है Critics Choice Awards 2025 के विनर्स की फुल लिस्टकैटगरी: बेस्ट शॉर्ट फिल्मओबुर: विजेताबेस्ट डायरेक्टर: फ़राज़ अली को “ओबुर” के लिएबेस्ट एक्टर – हरीष खन्ना को “जल तू जलाल तू”बेस्ट एक्ट्रेस:ज्योति डोगरा को ताक के लिएबेस्ट राइटर: “ओबुर” के लिए फ़राज़ अलीबेस्ट सिनेमटोग्राफी: आनंद बंसल को “ओबूर”
कैटगरी: बेस्ट डॉक्यूमेंट्रीनॉकटर्न्स
कैटगरी: ओटीटी के क्षेत्र मेंबेस्ट वेब सीरीज: पॉचरबेस्ट डायरेक्टर: रिची मेहता (पोचर)बेस्ट एक्टर: बरुण सोबती (रात जवान है)बेस्ट एक्ट्रेस: निमिषा सजयन (पोचर)बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: दिब्येंदु भट्टाचार्य (पोचर)बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: कानी कुसरुति (पोचर)बेस्ट राइटर: रिची मेहता, गोपन चिदंबरन (पोचर)
कैटगरी: फीचर फिल्मबेस्ट फिल्म: All We Imagine As Lightबेस्ट डायरेक्टर: पायल कपाड़िया (ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट)बेस्ट एक्टर:दिलजीत दोसांझ (चमकीला)बेस्ट एक्ट्रेस: दर्शना राजेंद्रन (पैराडाइज)बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर: रवि किशन (लापता लेडीज)बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस: कनी कुसरुति ( गर्ल्स विल बी गर्ल्स)बेस्ट राइटर:आनंद एकार्शी (अट्टम)बेस्ट सिनेमटौग्राफर: रणबीर दास (ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट)बेस्ट एडिटिंग: शिवकुमार वी. पणिक्कर (KILL)
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 11:48 IST
homeentertainment
Critics Choice Awards 2025: अभिषेक बच्चन पर भारी पड़े दिलजीत दोसांझ