Tech

Google Maps पर उठे सवाल, संसद में उठी स्‍वदेशी ऐप की मांग; इसरो के साथ म‍िलकर बनाएं नया फीचर

Agency:Hindi

Last Updated:February 03, 2025, 15:09 IST

रव‍िवार रात को Google Maps के गलत नेव‍िगेशन के कारण केरल के दो डॉक्‍टरों की जान चली गई और इस घटना के बाद संसद में स्‍वदेशी ऐप की मांग उठने लगी है. यहां पूरी ड‍िटेल पढ़ें. Google Maps: संसद में उठी स्‍वदेशी ऐप की मांग, Isro के साथ म‍िलकर बनाएं नया

आप चाहें तो देश के अपने मैप ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

गूगल मैप्स की गलत नेविगेशन से केरल में दो डॉक्टरों की मौत हुई.संसद में स्वदेशी नेविगेशन ऐप की मांग उठी.इसरो के साथ मिलकर नए स्टार्टअप शुरू करने की सलाह.

नई द‍िल्‍ली. केरल में हुए हादसे ने Google Maps पर सवाल‍ खड़े कर द‍िए हैं. गलत नेव‍िगेशन की वजह से केरल में दो डॉक्‍टरों की मौत हो गई और इसे लेकर अब संसद में स्‍वदेशी ऐप लाने की मांग उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद (महाराष्‍ट्र) अजीत माधवराव गोपछड़े ने गूगल मैप्‍स के सुरक्ष‍ित नेव‍िगेशन पर सवाल उठाएं ओर कहा क‍ि गूगल के गलत नेव‍िगेशन द‍िखाने की वजह से दो डॉक्‍टरों ने अपनी जान गंवा दी. बता दें क‍ि गलत नेव‍िगेशन के कारण डॉक्‍टरों ने कार नदी में उतार दी और उनकी की मौत हो गई.

अजीत माधवराव गोपछड़े ने कहा क‍ि गूगल मैप पर हमारी न‍िर्भरता के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. प‍िछले साल भी उत्‍तर प्रदेश में ऐसा ही एक हादसा हो चुका है, ज‍िसमें गूगल मैप के गलत रास्‍ता द‍िखाने की वजह से तीन लोगों की जान चली गई थी. अजीत माधवराव ने कहा क‍ि ऐसे में ये जरूरी है क‍ि हम स्‍वदेशी ऐप बनाएं, ज‍िससे गूगल मैप पर न‍िर्भरता कम हो. इसरो के साथ मिल नए स्टार्टअप शुरू करने चाहिए.

यह भी पढ़ें : Google Maps Accident: मौत के घाट न पहुंचा दे Googe Maps, इसे यूज करते वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल

भारत का अपना स्‍वदेश मैप ऐपवैसे भारत के पास पहले से ही अपना स्‍वदेशी मैप ऐप है, ज‍िसका इस्‍तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं. हालांक‍ि गूगल मैप की तुलना में स्‍वदेशी ऐप कम प्रचल‍ित हैं. आप अगर स्‍वदेशी मैप ऐप का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो इन ऐप्‍स के बारे में सोच सकते हैं.

1.  Mappls MapmyIndiaयह ऐप भारत का पना मैप ऐप है और ये भारत ही नहीं, कई और देशों में भी मैप नेव‍िगेशन सर्व‍िस देता है. इसमें Maply ID नाम का डिजिटल एड्रेस और लोकेशन आइडेंट‍िफ‍िकेशन स‍िस्‍टम भी है.

2. Bharat Mapsभारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने इस ऐप को बनाया है और ये एक मल्‍टी लेयर जीआईएस प्लेटफॉर्म है. ये सर्वे ऑफ इंडिया, इसरो, से रेफरेंस डेटा का यूज करता है.

3. Navic Appये ऐप इंड‍ियन रीजनल नेव‍िगेशन सेटेलाइट स‍िस्‍टम (आईआरएनएसएस) का उपयोग करके यूजर्स को किसी लोकेशन तक पहुंचाने में मदद करता है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 03, 2025, 15:09 IST

hometech

Google Maps: संसद में उठी स्‍वदेशी ऐप की मांग, Isro के साथ म‍िलकर बनाएं नया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj