Rajasthan

Railways announces special train for REET exam, know at which stations the facility will be available

Last Updated:February 26, 2025, 16:25 IST

REET Special Trains: आगामी रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रेल सेवा का संचालन किया है. इससे परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आवाजाही …और पढ़ेंरीट अभ्यर्थी दें ध्यान, रेलवे ने चलाया स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग

रीट परीक्षा के लिए चलाई विशेष ट्रेन 

हाइलाइट्स

रीट परीक्षा के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की गईं.श्रीगंगानगर-दौराई और भरतपुर-जयपुर रूट पर ट्रेनें चलेंगी.27 और 28 फरवरी 2025 को परीक्षार्थियों के लिए सुविधा.

अजमेर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगामी रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष रेल सेवाएं शुरू की हैं, जिससे उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके. 27 और 28 फरवरी को रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह विशेष सुविधा  की जा रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इन गाड़ियों का संचालन इस प्रकार किया जा रहा है:

ये है टाइमिंगगाड़ी संख्या 04719/04720, श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवा (1 ट्रिप) गाड़ी संख्या 04719, श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर) रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवा श्रीगंगानगर से 27 फरवरी 2025 को 15:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06:55 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04720, दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवा दौराई से 28 फरवरी 2025 को 13:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव यह रेल सेवा सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, तलवाड़ा झील, ऐलनाबाद, खिनानियां, नोहर, गगामेड़ी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकुंदगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.

भरतपुर से चलेगी ये गाड़ीगाड़ी संख्या 04815/04816, भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवा (1 ट्रिप) गाड़ी संख्या 04815, भरतपुर-जयपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवा भरतपुर से 26 फरवरी 2025 को 22:00 बजे रवाना होकर 01:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04816, जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवा जयपुर से 27 फरवरी 2025 को 20:20 बजे रवाना होकर 01:30 बजे भरतपुर पहुंचेगी. यह रेल सेवा खेडली, बांदीकुई, दौसा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में डेमू रैक के 10 साधारण श्रेणी और 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.


Location :

Ajmer,Ajmer,Rajasthan

First Published :

February 26, 2025, 16:25 IST

homecareer

रीट अभ्यर्थी दें ध्यान, रेलवे ने चलाया स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj