Health
भगवान खुश, सेहत भी फिट! इस फूल को किसी भी मौसम में उगाएं, महकेगा घर का हर कोना

X

भगवान खुश, सेहत भी फिट! इस फूल को किसी भी मौसम में उगाएं, महकेगा हर कोना
Harsingar plant Benefits : हरसिंगार का पौधा हमेशा से सेहत का खजाना रहा है. इसे नाइट जैस्मीन या पारिजात के नाम से भी जाना जाता है. इसका फूल रात को खिलता है और दूर-दूर तक महकता है. आयुर्वेद में इसे कई बीमारियों का अचूक इलाज माना गया है. लोकल 18 ने इसके बारे में अलीगढ़ के आयुष चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार से बात की. डॉ. राजेश बताते हैं कि हरसिंगार के पत्तों का रस जोड़ों के दर्द, सूजन और गठिया में रामबाण है. इसे किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है. कम देखभाल की जरूरत पड़ती है. भूख बढ़ाने में मदद करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
भगवान खुश, सेहत भी फिट! इस फूल को किसी भी मौसम में उगाएं, महकेगा हर कोना



