जिस OYO होटल में सबकी जाने की होती है चाहत, उसका क्या है फुलफॉर्म? नहीं जानते… तो जान लीजिए

OYO News: हम अपने दैनिक जीवन में कई अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग करते हैं. लेकिन कुछ शब्द ऐसे भी हैं जिनका फुल फॉर्म नहीं पता लेकिन हम अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं. हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं या देखते हैं लेकिन कई बार हमें उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. या फिर कई बार हम इन बातों पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते.
क्या आप अक्सर इस्तेमाल होने वाले शब्द OYO का फुल फॉर्म जानते हैं? अक्सर लोग OYO होटल बुक करते हैं, रुकते हैं लेकिन फिर भी उन्हें यह फुल फॉर्म नहीं पता होता है. यहां तक कि कई लोगों की चाहत होती है कि वह OYO होटल जाएं. हालांकि उनकी यह चाहत नेक नहीं होती लेकिन चाहत तो होती है.
पढ़ें- OYO होटल में रुका था कपल, रात 11 बजे कमरे में पहुंचा मैनेजर, नजारा देख खिसक गई पैरों तले जमीन
क्या है OYO का फुलफॉर्म?यह भी देखा गया है कि कई कपल गुड टाइम स्पेंड करते हैं. हालांकि कई अन्य कारण से OYO होटल बदनाम भी है. अब आइए जानते हैं OYO के फुलफॉर्म के बारे में. होटल बुकिंग साइट OYO का फुलफॉर्म ऑन योर ओन है. OYO के संस्थापक और मालिक रितेश अग्रवाल ने शुरुआत में इसका नाम ‘ओरावल’ रखा था. 2013 में, उन्होंने इसका नाम बदलकर OYO रूम्स कर दिया गया.
क्या OYO में गर्लफ्रेंड के साथ जाना सुरक्षित?अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में समय बिताना चाहते हैं तो यह गैर कानूनी नहीं है. होटल मालिक भी यह नही चाहेगा कि उसका ग्राहक खराब हो. अगर आपकी गर्लफ्रेंड स्वंय अपनी मर्जी से आपके साथ समय बिताना चाहती है तो कोई आपको परेशान नहीं कर सकता.
Tags: Ajab Gajab, Five Star Hotel
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 10:21 IST