Breaking News LIVE: आसमान में हड़कंप! दोहा से हांगकांग जा रही Qatar Airways फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

Breaking News in Hindi: दोहा से हांगकांग जा रही Qatar Airways Flight QR816 को शनिवार दोपहर तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट ने दोपहर करीब 2:30 बजे सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया कि यह एक प्रिकॉशनरी इमरजेंसी लैंडिंग थी, जो टेक्निकल इश्यू के चलते की गई. वर्तमान में इंजीनियरिंग टीम विमान की टेक्निकल जांच कर रही है ताकि खराबी की सही वजह पता लगाई जा सके. एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को अपनी ‘टॉप प्रायोरिटी’ बताते हुए कहा कि आगे की उड़ान व्यवस्था जल्द बहाल की जाएगी.
October 14, 2025 16:21 IST
बिहार चुनाव: शरजील इमाम ने जमानत की याचिका वापस ली
2020 के दिल्ली दंगा मामले में आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने मंगलवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली. उन्होंने यह याचिका बिहार चुनाव में हिस्सा लेने के लिए दायर की थी, लेकिन अब खुद ही इसे वापस लेने का फैसला किया. शरजील इमाम ने अदालत से 14 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी ताकि वे बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकें. मगर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि उनकी नियमित जमानत याचिका पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इसलिए अंतरिम जमानत का फैसला सुप्रीम कोर्ट से ही लिया जाएगा, न कि ट्रायल कोर्ट से.
शरजील पर देशद्रोह, आपराधिक साजिश और हिंसा भड़काने के गंभीर आरोप हैं. दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि उन्होंने शाहीन बाग और जामिया में दिए भाषणों से भीड़ को उकसाया था. जनवरी 2020 में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किए गए शरजील तब से न्यायिक हिरासत में हैं.
October 14, 2025 15:45 IST
‘टाइम मशीन होती तो ममता बनर्जी को बाबर के युग में भेज देते’, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का हमला
केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर टाइम मशीन होती तो उन्हें और उनके समर्थकों को बाबर के युग में भेज देते. मजूमदार ने यह बयान ममता बनर्जी के दुर्गापुर गैंगरेप केस पर दिए विवादित बयान के जवाब में दिया. उन्होंने कहा कि सीएम की टिप्पणी ‘बेहद असंवेदनशील और मध्ययुगीन मानसिकता’ को दिखाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में बेटियां असुरक्षित हैं और जनता ने ममता सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. मजूमदार ने कहा, ‘2027 में जनता बेटियों की सुरक्षा और बंगाल की अस्मिता के लिए ममता को सत्ता से हटाकर मोदी के नेतृत्व में भाजपा को चुनने वाली है.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब सीएम कार्निवल में व्यस्त थीं, तब भाजपा कार्यकर्ता बाढ़ग्रस्त उत्तर बंगाल में लोगों की मदद कर रहे थे. (IANS)
October 14, 2025 15:24 IST
Breaking News LIVE: भारत-मंगोलिया की दोस्ती हुई और गहरी, पीएम मोदी बोले, ‘हम सीमाविहीन पड़ोसी नहीं, आत्मीय साथी हैं’
भारत और मंगोलिया के रिश्तों में नई गर्माहट आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना का नई दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत किया. यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि छह साल बाद कोई मंगोलियाई राष्ट्रपति भारत आया है. दोनों देशों के बीच इस मुलाकात को रणनीतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. दोनों देशों ने इस मौके पर संयुक्त डाक टिकट जारी किया, जो उनके साझा इतिहास और बौद्ध विरासत का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मंगोलिया सिर्फ कूटनीतिक पार्टनर नहीं बल्कि ‘स्पिरिचुअल सिबलिंग’ हैं यानी आध्यात्मिक रूप से जुड़े हुए पड़ोसी. उन्होंने कहा, ‘हमारी सीमाएं नहीं मिलतीं, लेकिन हमारे दिल जरूर जुड़े हैं.’
पीएम मोदी और राष्ट्रपति उखना ने मुलाकात की शुरुआत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से की. राष्ट्रपति ने अपनी स्वर्गीय माताजी के नाम पर एक वटवृक्ष लगाया. मोदी ने कहा, ‘यह वृक्ष हमारी मित्रता और पर्यावरण के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक रहेगा.’
दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी पर भी चर्चा की. मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत-मंगोलिया रणनीतिक साझेदारी के हर पहलू में नई गहराई आई है. रक्षा और सुरक्षा सहयोग पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत जल्द ही भगवान बुद्ध के दो महान शिष्यों – सारिपुत्र और मौद्गल्यायन – के पवित्र अवशेष मंगोलिया भेजेगा. साथ ही भारत ‘गंदन मॉनेस्ट्री’ में एक संस्कृत शिक्षक भी भेजेगा, ताकि वहां बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन और भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा मिल सके.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मंगोलिया सिर्फ भू-राजनीतिक साझेदार नहीं बल्कि आध्यात्मिक पड़ोसी हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा रिश्ता राजनीतिक सीमाओं से परे है. भारत हमेशा मंगोलिया को अपना पड़ोसी मानता है.’
भारत ने इस मौके पर मंगोलियाई नागरिकों के लिए फ्री ई-वीजा सुविधा की घोषणा भी की, ताकि दोनों देशों के लोगों के बीच यात्रा और संपर्क आसान हो सके.
मोदी ने यह भी कहा कि भारत मंगोलिया के साथ मिलकर विकासशील देशों की आवाज़ को वैश्विक मंचों पर और बुलंद करेगा.
October 14, 2025 13:59 IST
1.7 अरब डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट, फ्री वीजा… पीएम मोदी ने पूरी कर दी मंगोलिया की मुराद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनाआ खुरेलसुख के बीच मंगलवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई बैठक में दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई देने पर कई महत्वपूर्ण समझौते हुए.
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘छह वर्ष के बाद मंगोलिया के राष्ट्रपति का भारत दौरा एक विशेष अवसर है. यह यात्रा भारत और मंगोलिया के संबंधों को नई दिशा देगी.’ उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत और मंगोलिया के बीच कूटनीतिक संबंधों के 70 वर्ष और सामरिक साझेदारी के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए गर्व का विषय है.
इस अवसर पर दोनों नेताओं ने भारत-मंगोलिया संबंधों को दर्शाने वाली एक साझा डाक टिकट भी जारी की. बैठक की शुरुआत मंगोलिया के राष्ट्रपति द्वारा अपनी स्वर्गीय मां के नाम पर वटवृक्ष लगाने से हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस इशारा को ‘भावनात्मक और प्रेरणादायक’ बताया. पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत मंगोलिया के सीमा सुरक्षा बलों के लिए एक नया क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू करेगा.
इसके अलावा, भारत ने मंगोलिया के रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए 1.7 बिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने बताया कि भारत मंगोलिया के नागरिकों को फ्री ई-वीज़ा सुविधा भी प्रदान करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच संपर्क और सहयोग और सशक्त होगा.
October 14, 2025 13:25 IST
दिवाली-छठ पर नहीं हो कोई दिक्कत… सीएम रेखा ने नई दिल्ली स्टेशन का लिया जायजा
दिवाली और छठ पर्व के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं. त्योहारों के दौरान स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए सरकार ने स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा केंद्र स्थापित किया है, जहां यात्रियों को आवश्यक सहायता, जानकारी और मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर इन व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी इंतज़ाम चाक-चौबंद रखे जाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल इन त्योहारों के समय स्टेशन पर भारी भीड़ रहती है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा, सफ़ाई और यात्रा सुविधा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी बताया कि अतिरिक्त स्टाफ़, सुरक्षा कर्मी और हेल्प डेस्क स्टेशन पर तैनात किए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
October 14, 2025 11:56 IST
कश्मीर में हुर्रियत और जमात-ए-इस्लामी नेताओं पर बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर छापेमारी
दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को पूर्व हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और जमात-ए-इस्लामी नेताओं के ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की. यह छापेमारी शोपियां जिले के कई इलाकों में की गई.
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े मामलों और फंडिंग की जांच के सिलसिले में की गई. जांच एजेंसियों को शक है कि इन नेताओं के संपर्क आतंकी संगठनों या उनके सहयोगियों से रहे हैं, जिनकी भूमिका की अब गहराई से जांच की जा रही है.
स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने पूर्व हुर्रियत नेताओं और जमात-ए-इस्लामी से जुड़े कई घरों की तलाशी ली, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं.
October 14, 2025 10:58 IST
बैंक लोन फ्रॉड केस में ईडी का एक्शन, चार ठिकानों पर मारी रेड
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया. ईडी की दिल्ली ज़ोनल ऑफिस-I की टीम ने यशदीप शर्मा और अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में यह छापेमारी की. यह कार्रवाई दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर और मुंबई के चार ठिकानों पर की गई.
एजेंसी ने यह मामला पंजाब एंड सिंध बैंक की शिकायत पर दर्ज सीबीआई एफआईआर के आधार पर ईसीआईआर (ECIR) दर्ज करने के बाद शुरू किया. जांच में यह सामने आया है कि यशदीप शर्मा और उनके परिजनों ने अपनी कई कंपनियों के जरिए बैंक से लिए गए करीब 70 करोड़ के लोन का दुरुपयोग किया. सूत्रों के मुताबिक, तलाशी जिन ठिकानों पर चल रही है, वे यशदीप शर्मा की कंपनियों और उनके नज़दीकी सहयोगियों से जुड़े हुए हैं.
October 14, 2025 10:32 IST
कर्नाटक में RSS की गतिविधियों पर लगेगी लगाम – सीएम सिद्धारमैया ने दिए निर्देश
कर्नाटक में मंत्री प्रियंक खड़गे द्वारा राज्य में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्थानों पर आरएसएस की गतिविधियों को सीमित किया जाना चाहिए, जैसा कि तमिलनाडु में किया गया है.
सिद्धारमैया ने बताया कि राज्य सरकार ने मुख्य सचिवों को निर्देश दिया है कि वे तमिलनाडु सरकार द्वारा सरकारी स्थानों पर आरएसएस की गतिविधियों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करें. उन्होंने कहा, ‘आरएसएस संगठन सरकारी जगहों का इस्तेमाल अपनी गतिविधियों के लिए कर रहा है, इसे राज्य में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे तमिलनाडु में किया गया है.’
October 14, 2025 10:18 IST
दुर्गापुर गैंगरेप केस : आरोपियों को जांच के लिए गांव ले गई पुलिस, जल्द हो सकता है खुलासा
दुर्गापुर के आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मेडिकल छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में जांच तेजी पकड़ चुकी है. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों शेख रियाजुद्दीन और शेख नासिरुद्दीन को बीजरा गांव ले जाकर पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदेह है कि घटना से जुड़े कई अहम सुराग इसी इलाके में छिपे हो सकते हैं. जांच के दौरान दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने और दुर्गापुर थाने की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही.
October 14, 2025 09:38 IST
IPS वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिलने निकले राहुल गांधी
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए. राहुल गांधी हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे.
#WATCH लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।
राहुल गांधी हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे। pic.twitter.com/sAiFgRXfud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
October 14, 2025 08:58 IST
आज कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा देखने जाएंगे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी आज दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक स्थलों की सैर की. मुत्तकी ने कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा और इंडिया गेट जैसे स्थानों को देखा. इस यात्रा को अफगानिस्तान और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. मुत्तकी की यह यात्रा उस समय हो रही है, जब अफगानिस्तान के साथ भारत के संबंधों में नई गहराई आ रही है, विशेषकर सुरक्षा और आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में.
October 14, 2025 08:48 IST
मालेगांव में ATS की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में एक संदिग्ध आतंकी
महाराष्ट्र एटीएस और हैदराबाद पुलिस ने मालेगांव में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तौसीफ शेख नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तौसीफ शेख भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था और विदेश में बैठे कुछ लोगों के संपर्क में था. पुलिस के अनुसार, वह मालेगांव और अन्य क्षेत्रों में युवाओं को बहला-फुसलाकर देश विरोधी कामों में लगाने की साजिश रच रहा था. इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों की ओर से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, और आगे की जांच जारी है.