बेकद्र ‘बलमा’ पर गुस्से से लाल-पीली हुईं माधुरी दीक्षित, भर-भरकर की बुराई, ब्लॉकबस्टर फिल्म का HIT गाना

माधुरी दीक्षित ने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं. एक गाना तो ऐसा है जहां वह अपने पिया से नाराज हो जाती हैं. फिर गुस्से में ऐसा डांस करती हैं कि गाना आजतक लोग भूल नहीं पाए हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फिल्म राम लखन के गाने ‘बेखबर बेवफा’ गाने की. जिसमें काले लिबास में माधुरी दीक्षित जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हैं. फिल्म के अंत में ये गाना आता है. जहां वह अनिल कपूर से नाराज हैं. वह उनकी शिकायतें करती हैं. साथ ही जबरदस्त एक्सप्रेशंस से इस ट्रैक को बेस्ट बना देती हैं. माधुरी का ये टैलेंट ही है कि वह किरदारों और गानों में अपनी परफॉर्मेंस से जान डाल देती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
बेकद्र ‘बलमा’ पर गुस्से से लाल-पीली हुईं माधुरी दीक्षित, भर-भरकर की बुराई



