खत्म हुआ इंतजार… 26 मार्च से शुरू होगा IPL 2026, ऑक्शन से ठीक पहले फैंस को मिली खुशखबरी

नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस की नजरें दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं. 16 दिसंबर को अबू धाबी में यह ऑक्शन आयोजित होने जा रहा है. इससे ठीक पहले आईपीएल के शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी सामने है. दरअसल, आईपीएल का आगामी सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. वहीं, इसका खिताबी मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. हालांकि, अभी ओपनिंग और फाइनल मैच के वेन्यू का खुलासा नहीं हुआ है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2026 26 मार्च को शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा. इसकी जानकारी सोमवार (15 दिसंबर) शाम को अबू धाबी में IPL फ्रेंचाइजी के बीच हुई मीटिंग से सामने आई है. हालांकि, यह टूर्नामेंट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा या नहीं, यह अभी कन्फर्म नहीं हुआ है.
26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2026.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग शुरू होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर एक शीर्ष BCCI अधिकारी ने कहा, “हमें उम्मीद है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य के उप मुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) ने खुद ऐसा कहा है.’ हाल ही में डिप्टी सीएम ने कहा गया था, ‘हमने IPL मैचों के बारे में फैसला कर लिया है. हम पॉजिटिव हैं. हमने अपने गृह मंत्री जी परमेश्वर से उनसे (KSCA अधिकारियों से) मीटिंग करने के लिए कहा है. परमेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ चर्चा करेंगे. गृह मंत्री इस मामले को देखेंगे.’
चिन्नासवामी पर सस्पेंस क्यों?चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर अनिश्चितता 4 जून को हुई दुखद भगदड़ की वजह से है, जिसमें RCB की जीत के जश्न के दौरान 11 फैंस की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. तब से राज्य सरकार इस जगह पर क्रिकेट मैचों की इजाजत देने से लगातार मना कर रही है. BCCI को तो महिला वर्ल्ड कप के मैच भी शहर से कराने पड़े थे.
रिपोर्ट में बताया गया कि IPL सीजन 19 की तारीखों का खुलासा लीग के CEO हेमांग अमीन ने ऑक्शन से पहले एक ब्रीफिंग के दौरान किया. परंपरा के अनुसार पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन के शहर में खेला जाता है, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की उपलब्धता अभी भी पक्की नहीं है. हालांकि, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को राज्य सरकार से वेन्यू पर IPL मैच होस्ट करने के लिए सशर्त मंजूरी मिल गई है, लेकिन यह सुरक्षा और सिक्योरिटी जरूरतों को पूरा करने पर निर्भर है.
RCB है डिफेंडिंग चैंपियनचूंकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन टीम है. ऐसे में आगामी सीजन का आगाज उसके मुकाबले के साथ ही होगा. हालांकि, टक्कर किस टीम से होगी, ये अभी कन्फर्म नहीं है. बता दें कि आरसीबी ने 2025 सीजन के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन के करीबी अंतर से शिकस्त देकर ट्रॉफी उठाई थी. यह 18 सीजन में पहला मौका था, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल जीता.



