Tips and Tricks : रसोई का मसाला बनेगा फैट बर्नर – काली मिर्च से घटेगा वजन, बिना एक्सरसाइज भी दिखेगा असर!

Last Updated:November 08, 2025, 16:26 IST
Tips and Tricks : अगर घंटों जिम में पसीना बहाने या योगा करने के बावजूद वजन नहीं घट रहा, तो अब राहत की खबर है! आपकी रसोई में मौजूद काली मिर्च ही बन सकती है फैट गलाने का सबसे आसान उपाय. आयुर्वेद में इसे ‘थर्मोजेनिक मसाला’ कहा गया है, जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर चर्बी को तेजी से पिघलाता है.
क्या आप भी घंटों जिम में पसीना बहाने या योगा करने के बाद भी बढ़ती चर्बी से परेशान हैं? अगर हां, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. रोजमर्रा की रसोई में इस्तेमाल होने वाला एक आम मसाला आपकी इस समस्या का आसान समाधान बन सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं काली मिर्च की जो न केवल स्वाद बढ़ाती है बल्कि वजन कम करने में भी अहम भूमिका निभाती है.

काली मिर्च में मौजूद पाइपरीन (Piperine) नामक तत्व मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी को गलाने में मदद करता है. यही कारण है कि इसे वजन घटाने के लिए सबसे कारगर घरेलू उपायों में से एक माना जाता है. इसके सेवन से शरीर की कैलोरी तेजी से बर्न होती है और पाचन क्रिया भी बेहतर रहती है.

अगर आप बिना जिम या योगा के अपनी चर्बी कम करना चाहते हैं, तो काली मिर्च का पाउडर एक प्रभावी उपाय साबित हो सकता है. इसके लिए रोज सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाकर पीएं. यह मिश्रण शरीर में जमी चर्बी को धीरे-धीरे घटाने में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म को प्राकृतिक रूप से सक्रिय रखता है.

काली मिर्च सिर्फ वजन घटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शरीर की डिटॉक्स प्रक्रिया में भी सहयोगी है. यह टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है और एनर्जी लेवल बढ़ाती है. नियमित सेवन से पाचन मजबूत होता है और पेट से जुड़ी कई समस्याएं जैसे गैस, अपच या पेट दर्द भी कम होता है.

आयुर्वेद में भी काली मिर्च को एक ‘थर्मोजेनिक मसाला’ बताया गया है, जो शरीर के तापमान को नियंत्रित रखता है और अतिरिक्त वसा को ऊर्जा में बदल देता है. कई पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में इसे शहद और नींबू के साथ लेने की सलाह दी जाती है, जिससे वजन घटाने की प्रक्रिया और भी तेज होती है.

विशेषज्ञ यह भी चेतावनी देते हैं कि काली मिर्च का अत्यधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इसे सीमित मात्रा में ही लें दिन में आधा से एक चम्मच से अधिक नहीं.अगर किसी को एसिडिटी या अल्सर की समस्या है, तो इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें.

काली मिर्च एक ऐसा घरेलू उपाय है जो बिना किसी दवा या महंगे सप्लीमेंट के आपकी बढ़ती चर्बी को कम करने में मदद कर सकता है. नियमितता और संतुलित आहार के साथ अगर आप इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस किया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 08, 2025, 16:26 IST
homelifestyle
काली मिर्च का कमाल: बिना जिम और योगा के घटेगी चर्बी, जानिए आसान तरीका



