IIT से सीएम ऑफिस तक, फिर UPSC, उदयपुर के सुब्रत सिंह तीसरे प्रयास में बने IAS, इस एक मौके ने बदली जिंदगी

Last Updated:April 24, 2025, 12:46 IST
UPSC Results 2024: उदयपुर के सुब्रत सिंह बालौत ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 में 449वीं रैंक हासिल की है. अनुसूचित जनजाति श्रेणी से होने के कारण उनका चयन आईएएस के लिए तय माना जा रहा है.
सुब्रत सिंह
उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर के सुब्रत सिंह बालौत (मीना) ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 में तीसरे प्रयास में सफलता पाकर 449 वीं रैंक हासिल की है. अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी से होने के कारण उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए तय माना जा रहा है. यह उपलब्धि उन्हें न केवल परिवार में बल्कि समाज में भी एक प्रेरणा के रूप में स्थापित करती है.
सुब्रत सिंह बालौत करौली जिले के टोडाभीम तहसील के पहाड़ी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता मुनीम चंद मीना 2003 में परिवार सहित उदयपुर आकर हिरण मगरी सेक्टर-4 के अंबे नगर में बस गए. वर्तमान में वे पीडब्ल्यूडी में अधीक्षण अभियंता (एसई) हैं. मां अनीता गृहिणी हैं और बहन पूर्वी भी सुब्रत की तरह आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर चुकी हैं. सुब्रत ने अपनी स्कूली पढ़ाई उदयपुर के सेंट एंथोनी स्कूल और एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की.10वीं में उन्होंने 99% और 12वीं में 90% अंक प्राप्त किए थे. सफलता के बाद सुब्रत ने कहा कि वे भविष्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करेंगे. उनका मानना है कि समाज में बदलाव लाने के लिए शिक्षा और सेवा का संयोजन सबसे सशक्त माध्यम है.
एक मौके ने बदली जिंदगीसुब्रत की शुरुआती इच्छा आईआईटियन बनने की थी, जो उन्होंने साल 2019 में दिल्ली आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करके पूरी की. लेकिन कोर्स के दौरान साल 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में एक एनजीओ के माध्यम से मिली इंटर्नशिप ने उनकी सोच बदल दी. वहां उन्होंने आईएएस अफसरों के कामकाज और देश सेवा की भावना को करीब से देखा और सिविल सेवा की ओर कदम बढ़ाया.
पिता और ताऊ का अहम योगदानउन्होंने बताया कि रोजाना 9 घंटे की सेल्फ स्टडी की और दो बार असफल होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी. परिवार, खासकर उनके पिता और ताऊ हुकुम सिंह मीना- जो खुद 1992 बैच के आईएएस अफसर रह चुके हैं उन्होंने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया. 2023 में सेवानिवृत्त हुए ताऊ ने शुरू से ही सुब्रत को सिविल सेवा के लिए प्रेरित किया.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 12:46 IST
homecareer
IIT से सीएम ऑफिस तक, फिर UPSC, उदयपुर के सुब्रत सिंह तीसरे प्रयास में बने IAS