दीनी तब्लीगी इज्तिमा में शामिल हुए 250000 लोग, देश के अलग-अलग राज्यों से आए उलेमा, अमन-चैन के लिए मांगी दुआएं!

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 17:57 IST
झुंझुनूं में दीनी तब्लीगी इज्तिमा का समापन हो गया है. इस इज्तिमें लगभग ढाई लाख लोग शामिल हुए थे. देश के अलग-अलग राज्यों से आए उलेमा ने बयान किया और लोगों के नेक रास्ते पर चलने के कहा. वहीं, हाथ उठाकर खुदा से द…और पढ़ेंX
दीनी तब्लीगी इज्तिमा में शामिल हुए ढाई लाख लोग
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में दीनी तब्लीगी इज्तिमा का समापन हुआ.इज्तिमा में ढाई लाख लोग शामिल हुए.यातायात ठप, रोडवेज बस स्टैंड पर भारी भीड़.
झुंझुनूं. झुंझुनूं शहर के मलसीसर रोड़ पर चल रहे दीनी तब्लिगी इज्तिमा का दुआ के साथ समापन हुआ. आखिरी दिन करीब ढाई लाख लोग शामिल हुए. इससे पहले सुबह फजर की नमाज के बाद उलेमाओं की तकरीर हुई. फिर 11 बजे दुआ करवाई गई. मुंबई से आए मौलाना फारूक दुआ करवाई. लाखों लोगों ने हाथ उठाकर खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगी.
इसी के साथ यहां से जमातों की रवानगी का सिलसिला शुरू हुआ. सामूहिक दुआ में शामिल होने के लिए लाखों धर्मावलंबियों की भीड़ के बीच आलम यह था कि जिसे जहां जगह मिली, उसने वहीं खड़े रह कर नमाज अदा की और दुआ पढ़ी. दुआ से पहले अपने बयान में उलेमाओं ने कहा कि अपने ईमान को कायम रखो. यकीन डगमगाने पर ही मुश्किलें बढ़ती है. जिंदगी गफलत में न गुजारें, पांचों वक्त की नमाज पढ़े, जकात अदा करें.
भीड़ के कारण ठप रहा यातायातइज्तिमा का मकसद लोगों को मजहब और इल्म की राह पर ले जाने का है. दुआ सिर्फ अपने लिए नहीं, दुनिया के हर एक इंसान की बेहतरी के लिए करनी चाहिए. अलसुबह से ही इज्तिमा स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. सुबह के साढ़े 11 बजे तक इज्तेमा स्थल पूरी तरह भर चुका था. करीब 12 बजे दुआ समाप्त होने के बाद जब लोगों ने लौटना लगे. एक घंटे में पैदल जाने वाले लोगों को निकलने दिया गया. इसके बाद इज्तिमा की सभी पार्किंगों से दो पहिया वाहन निकालने दी गई. फिर एक घंटे बाद पार्किंग से चार पहिया वाहन निकालने की इजाजत दी गई. इसके बाद हैवी व्हीकल निकाले गए.
वहीं ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को सीधे गाड़ियों से स्टेशन पहुंचाया गया. पैदल चलने वालों की भी इतनी बड़ी तादाद थी कि सड़कों पर से वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा था. मलसीसर रोड़, चूरू, सीकर, दिल्ली रोड़ पर भारी संख्या में जनसमुदाय और वाहनों की आवाजाही के कारण यातायात का दबाव रहा. शहर से ट्रैफिक क्लियर होते होते 4 -5 घंटे लगे. रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लोगो की भारी भीड़ है. रोडवेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बस नहीं लगाने से लोगां को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग घंटों तक बसाें का इंतजार करते रहे. इससे रोडवेज बस स्टैंड पर भारी भीड़ हो गई. पुलिस प्रशासन और वालंटियर ने व्यवस्था संभाली.
पहली बार हुआ इज्तिमाझुंझुनूं में पहली बार प्रदेश स्तरीय इज्तिमा हुआ है. इज्तिमा में देश के अलग-अलग राज्य से मेहमान पहुंचे. निजामुद्दीन दिल्ली से उलेमा इकराम भी शामिल हुए. खाने पीने से लेकर सोने की 800 बीघा में व्यवस्था की गई थी. अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया था. 6 हजार से ज्यादा वालंटियर खिदमत लगे हुए थे.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 17:56 IST
homedharm
दीनी तब्लीगी इज्तिमा में शामिल हुए ढाई लाख लोग, अमन-चैन के लिए मांगी दुआएं!