Asia Cup 2025 held in UAE from September 9: यूएई में होगा एशिया कप का आयोजन, 9 सितंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला, 8 टीमें ट्रॉफी के लिए करेंगी जोर आजमाइश

Last Updated:July 26, 2025, 17:42 IST
Men’s Asia Cup 2025: एशिया का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी जानकारी दी. इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक होगा.
एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होगा.
हाइलाइट्स
एशिया कप में 3 बार भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने किया कन्फर्म 8 टीमें इस टूर्नामेंट में खेलेंगी
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 का आयोजन कब और कहां होगा. इसकी तारीख सामने आ गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस बार पुरुष एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किए जाने की संभावना है. ऐसी खबर है कि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार टकरा सकती हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद अप्रैल में बढ़े राजनीतिक तनाव के बाद दोनों टीमों का पहला मुकाबला होगा.
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) मीडिया के ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, ‘मुझे यूएई में होने वाले एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा. हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.’ आधिकारिक मेजबान होने के बावजूद, बीसीसीआई पहले ही टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने पर सहमत हो चुका था. जो एसीसी की उस नीति के अनुरूप है जिसमें भारत या पाकिस्तान के नामित मेजबान होने पर तटस्थ स्थानों पर आयोजन करने की बात कही गई थी.
एशिया कप में 8 टीमें भाग लेंगी
एशिया कप में 8 टीमें भाग लेंगी. और यह फरवरी 2026 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले एक तैयारी टूर्नामेंट के रूप में देखा जा रहा है. जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. भारत वर्तमान में एशिया कप का गत विजेता है, जिसने 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था.
टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने की पूरी संभावना है, जिसका मतलब है कि दोनों टीमें संभवतः तीन बार आमने-सामने होंगी. एक बार लीग चरण में, फिर सुपर 4 दौर में और फिर संभवतः फाइनल में. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
यूएई में होगा एशिया कप का आयोजन, 9 सितंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला



