Entertainment
शत्रुघ्न सिन्हा को देख हीरोइन के दिल में बजी घंटी, प्यार का किया इजहार, धकड़नें बढ़ा देगा 48 साल पुराना गाना

नई दिल्ली. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर में कई हीरोइनों के साथ बडे़ पर्दे पर रोमांस किया है. उनकी फिल्मों के गाने भी बड़े सुपरहिट रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म ‘यारों का यार’ साल 1977 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने लीना चंदावरकर के साथ रोमांस किया था. इस मूवी के गाने ‘पहली पहली बार मुझको’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इसे आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने मिलकर गाया था. म्यूजिक कल्याणजी और आनंदजी की जोड़ी ने दिया था. लिरिक्स वर्मा मलिक ने लिखे थे. शत्रुघ्न सिन्हा और लीना चंदावरकर का रोमांटिक गाना आज भी खूब सुना और देखा जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
शत्रुघ्न को देख हीरोइन के दिल में बजी घंटी, धकड़नें तेज कर देगा गाना



