दौसा के अजय मीणा: 119 बार रक्तदान कर समाज सेवा में मिसाल.

Last Updated:February 26, 2025, 21:52 IST
Blood Donation: समाज सेवा का सच्चा जज़्बा किसी भी बाधा को पार कर सकता है. दौसा जिले के घूमना गांव के 28 वर्षीय अजय मीणा इसका जीता-जागता उदाहरण हैं. उन्होंने अब तक 119 बार रक्तदान और 59 बार प्लेटलेट्स दान कर सैक…और पढ़ेंX
युवक अजय मीना
हाइलाइट्स
अजय मीणा ने 119 बार रक्तदान किया है.अजय मीणा ने 59 बार प्लेटलेट्स दान किए हैं.अजय मीणा का व्हाट्सएप ग्रुप जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराता है.
दौसा. आज हम दौसा के एक ऐसे युवा के बारे में बात करेंगे जिसे ‘ब्लड बैंक’ कहना गलत नहीं होगा. दौसा के अजय मीणा अब तक 119 बार रक्तदान कर चुके हैं. अजय को समाज सेवा की प्रेरणा उनके दादा से मिली, जो हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते थे. उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए अजय ने रक्तदान की मुहिम शुरू की. अब वे एक ग्रुप के माध्यम से इस काम को संगठित रूप से कर रहे हैं. उनके इस ग्रुप में सैकड़ों युवा जुड़े हुए हैं, जो जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
बस एक फोन पर रक्तदान को तैयारअजय का यह सेवा भाव सिर्फ औपचारिकता तक सीमित नहीं है. अगर रात के 12 बजे भी अस्पताल से रक्त की आवश्यकता का फोन आता है, तो वे तुरंत रक्तदान के लिए दौड़ पड़ते हैं. यह नि:स्वार्थ सेवा ही उन्हें समाज के अन्य लोगों से अलग बनाती है.
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुटाते हैं रक्तदाता अजय मीणा ने बताया कि उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिसमें सैकड़ों युवा जुड़े हुए हैं. इस ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंदों को तुरंत रक्त उपलब्ध कराया जाता है. दुर्घटना हो या गंभीर बीमारी, जिस किसी को भी रक्त की आवश्यकता होती है, ग्रुप के सदस्य तुरंत आगे आकर रक्तदान करते हैं.
बेरोजगार होने के बावजूद कर रहे समाज सेवाअजय मीणा फिलहाल बेरोजगार हैं और अपने गांव में ही रहते हैं, लेकिन उनकी इस निस्वार्थ समाज सेवा को लोग खूब सराह रहे हैं. उनकी इस मुहिम से अब तक कई लोगों की जान बच चुकी है. समाज में रक्तदान को लेकर अभी भी कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए अजय जैसे युवाओं की नितांत आवश्यकता है. उनकी पहल से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य से जुड़ रहे हैं.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 21:52 IST
homerajasthan
व्हाट्सप्प का ऐसा गजब इस्तेमाल, बचा दी कईयों की जिंदगी, बन गए देवदूत