Auspicious Timings: करनी है शादी तो जल्दी करें तैयारी, 7 मार्च से बंद होगी शहनाइयों की आवाज, ये है विवाह का शुभ मुहूर्त

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 20:29 IST
Auspicious Timings: 7 मार्च से शहनाईयों की गूंज बंद हो जाएगी. 7 मार्च से होलाष्टक शुरू होने के चलते शादी और अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे. यह होलाष्टक 13 मार्च को समाप्त होगा. इसके बाद 14 मार्च से मलमास शुरू हो…और पढ़ेंX
7 मार्च से शुभ कार्य पर लग जाएगी रोक
हाइलाइट्स
7 मार्च से होलाष्टक शुरू, शुभ कार्य नहीं होंगे14 मार्च से मलमास, 13 अप्रैल तक शुभ कार्यों पर रोकफिर से शुरू होंगे 14 अप्रैल से विवाह और अन्य शुभ कार्य
अजमेर. इस समय शादियों का सीजन जोरों पर है और हर जगह बैंड-बाजों की गूंज सुनाई दे रही है. लेकिन कुछ दिनों बाद, 7 मार्च से शादियों की शहनाई बंद हो जाएगी. 7 मार्च से होलाष्टक शुरू हो रहा है, जिसके चलते शादी और अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे. यह होलाष्टक 13 मार्च को समाप्त होगा.
14 अप्रैल को समाप्त होगा मलमास इसके बाद 14 मार्च से मलमास शुरू हो जाएगा. इस दौरान भी शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे. यह मलमास 13 अप्रैल को खत्म होगा और 14 अप्रैल के बाद ही विवाह, गृह प्रवेश, मंदिरों में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त होंगे. इसके साथ ही यज्ञ, मुंडन संस्कार, गृह आरंभ मुहूर्त आदि हो सकेंगे.
नकारात्मक ऊर्जा का प्रभावपंडित पवन कुमार ने लोकल 18 को बताया कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से होलाष्टक शुरू होता है। यह फाल्गुन पूर्णिमा यानी होलिका दहन तक रहता है। इस दौरान शादी, मुंडन, नामकरण, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते। इस अवधि में सभी ग्रह उग्र अवस्था में होते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए शुभ कार्यों पर रोक रहती है।
विवाह के शुभ मुहूर्तपंडित पवन कुमार ने आगे बताया कि फरवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त 21, 25 फरवरी और 5, 6 मार्च तक ही हैं। 7 मार्च से होलाष्टक दोष और मीन मलमास शुरू हो जाएगा। इसके बाद विवाह मुहूर्त 14 अप्रैल से शुरू होंगे। अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 25, 29, 30 तारीख को विवाह होंगे। मई में 5, 6, 7, 8, 13, 17, 28 मई को शुभ मुहूर्त हैं। जून में 1, 2, 4, 7, 8, 9, 10 जून को विवाह होंगे। 11 जून से गुरु अस्त होने के कारण विवाह नहीं होंगे।
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 20:29 IST
homefamily-and-welfare
कहीं छूट ना जाए ये मौका, युवा दें ध्यान, 7 मार्च से बंद होगी शहनाइयों की आवाज