Bomb Blast: बीकानेर में नहर किनारे मिले दो जिंदा बम, तेज धमाके से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 23:55 IST
Bomb Blast: महाजन में बम मिलने से भगदड़ का माहौल हो गया. महाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि यह बम आबादी क्षेत्र से दूर सूने खेत में ले जाकर दोनों बम को डिफ्यूज किया गया.X
बीकानेर के महाजन में दो जिंदा बम मिले
हाइलाइट्स
बीकानेर में नहर किनारे मिले दो जिंदा बमबम को डिफ्यूज करने के दौरान तेज धमाके हुएबम डिफ्यूज के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
बीकानेर. महाजन में दो जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. गुरुवार को अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे आस-पास के ग्रामीण सहम गए. धमाके की आवाज 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. महाजन में कंवरसेन लिफ्ट नहर के किनारे ये बम मिले थे. ये बम 10 और 15 जनवरी को अलग-अलग जगहों पर पाए गए थे.
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने बम किया डिफ्यूजमहाजन पुलिस ने बम को सुरक्षित रखा और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी. आज बम निरोधक दस्ता महाजन पहुंचा और भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया. सभी बम को वायर के साथ जोड़कर रिमोट से डिफ्यूज किया गया, जिससे तेज धमाके हुए जो दूर-दूर तक सुनाई दिए. बम के निस्तारण के दौरान भारतीय सेना के जवान और महाजन थाना की टीम मौजूद रही. बम के निस्तारण के बाद सभी ने राहत की सांस ली.
आबादी क्षेत्र से दूर सूने खेत में ले जाकर किया बम डिफ्यूजमहाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि बम को आबादी क्षेत्र से दूर सूने खेत में ले जाकर डिफ्यूज किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ महाजन उपतहसीलदार सुंदरपाल गोदारा, हलका पटवारी आसाराम गोयल, और सरपंच प्रतिनिधि अजमल हुसैन शेख भी मौके पर मौजूद रहे.
चार माह पहले भी लूणकरणसर में जिंदा बम मिलाभारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने एक गड्ढे में बम को डालकर वायर की मदद से रिमोट से जोड़ा और तेज धमाके के साथ उड़ाया. इससे पहले भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के तनोट इलाके में सीमा सुरक्षा बल को एक जीवित बम मिला था, जिसे बीएसएफ ने डिफ्यूज किया. बाद में सेना के जवानों ने बम को सुनसान इलाके में ले जाकर डिफ्यूज किया. करीब चार माह पहले भी लूणकरणसर में जिंदा बम मिला था, जिसे सेना ने डिफ्यूज किया था.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 23:55 IST
homerajasthan
फिर बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए दो जिंदा बम