बिना पासपोर्ट, बिना वीजा अमेरिका से आया ये विदेशी मेहमान, देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़, जानें माजरा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 17:59 IST
Pali News: राजस्थान के पाली शहर में विदेशी मेहमान पहुंचे है. ये विदेशी एक विदेशी बत्तख है. जो नॉर्दर्न शॉवलर के नाम से पहचान रखती है. यह बत्तख इसलिए खास होती है. यह उत्तरी अमेरिका, यूरोप, और उत्तरी एशिया में पा…और पढ़ें
रोहट में दिखे नॉर्दन शॉलेवर
आपने आज तक विदेशी पक्षी कुरजा के बारे में सुना होगा. जोअक्सर सर्दियों के मौसम में हजारो किलोमीटर दूर सफर तय कर जोधपुर और पाली के आस-पास इलाको में पहुंचती है. आज हम आपको एक विदेशी बत्तख के बारे में बताएंगे. जो इन दिनो पाली जिले में देखी जा रही है. आपने बत्तख कई प्रकार की देखी होंगी. मगर पाली जिले के रोहट के पास एक ऐसे बत्तख के जोडे को देखा गया. जो नॉर्दर्न शॉवलर के नाम से पहचान रखती है.
यह बत्तख इसलिए खास होती है. यह उत्तरी अमेरिका, यूरोप, और उत्तरी एशिया में पाए जाते हैं. नॉर्दर्न शॉवेलर अब पाली के आसपास दिख रहे हैं. प्रोफेसर रेणु कोहली ने बताया कि इस पक्षी की चोंच फावड़े के आकार की होती है. यह मध्यम आकार की बत्तख है जो पिछले हिस्से को पानी से थोड़ा ऊपर उठाकर बैठती है. इस तरह कि उसकी चोंच अपने अगले आधे हिस्से को नीचे खींच रही हो. होली तक ये विदेशी मेहमान जिले के विभिन्न जलाशयों पर बसेरा बनाए रहेंगे. तापमान में बढ़ोत्तरी यानी गर्मी शुरू होते ही वापसी करेंगे.
यह है इस बत्तख की खासियतनॉर्दर्न शॉवलर (Spatula clypeata) एक जलपक्षी है. इसकी चोंच फावड़े जैसी होती है और यह पानी से छोटे-छोटे जीवों को छानकर खाती है. यह उत्तरी गोलार्द्ध में पाया जाता है. यह प्रजाति उत्तरी गोलार्ध में अपनी बड़ी चपटी चोंच के कारण पहचानी जाने वाली प्रजाति है. प्रजनन करने वाले ड्रेक का सिर इंद्रधनुषी गहरे हरे रंग का होता है,इसकी छाती सफ़ेद और पेट और पार्श्व भाग भूरे रंग के होते हैं. उड़ान के दौरान, हल्के नीले रंग के अग्र पंख दिखाई देते हैं.
भोजन को छानने के लिए चोंच का करती है इस्तेमालउत्तरी शॉवलर पौधे के भोजन के लिए छलनी करके भोजन करते हैं. अक्सर अपनी चोंच को एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाते हैं. पानी से भोजन को छानने के लिए चोंच का उपयोग करते हैं. वे जलीय अकशेरुकी जीवों को चारा देने के लिए अपनी अत्यधिक विशिष्ट चोंच का उपयोग करते हैं. ये इस तरह के मौसम में इन इलाकों में पाए जाते हैं. सर्दियों में ये दक्षिणी क्षेत्रों में प्रवास करते हैं.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 17:59 IST
homerajasthan
बिना पासपोर्ट, बिना वीजा अमेरिका से आया ये विदेशी मेहमान, जानें माजरा