Holiday season in government offices april know dates here

Last Updated:April 11, 2025, 13:51 IST
अप्रैल माह की छुट्टियों के चलते इस बार एक विशेष संयोग बन रहा है. गुरुवार से लेकर सोमवार तक लगातार पांच दिन कार्यालयों में ताले लगे रहेंगे. इसमें शुक्रवार, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की सरकारी छुट्…और पढ़ें
अप्रैल महीने में सरकारी कार्यालयों में छुट्टियों का मौसम, कामकाज पर पड़ेगा असर
हाइलाइट्स
अप्रैल में 11 में से 8 दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.10 से 20 अप्रैल तक केवल 3 दिन दफ्तर खुलेंगे.15, 16 और 17 अप्रैल को ही जरूरी काम निपटाएं.
जालोर:- जालोर जिले में सरकारी कामकाज से जुड़े लोगों को अगले कुछ दिनों तक अपने जरूरी कामों को लेकर खासा सतर्क रहना होगा. दरअसल आने वाले सप्ताह में सरकारी कार्यालयों में अवकाशों की झड़ी लगने वाली है. यदि आपने समय रहते अपने काम नहीं निपटाए, तो वह लंबा अटक सकता है, क्योंकि 10 से 20 अप्रैल तक के 11 दिनों में 8 दिन दफ्तर बंद रहेंगे और केवल 3 दिन ही कार्यालय खुलेंगे.
छुट्टियों का इस बार विशेष संयोगअप्रैल माह की छुट्टियों के चलते इस बार एक विशेष संयोग बन रहा है. गुरुवार से लेकर सोमवार तक लगातार पांच दिन कार्यालयों में ताले लगे रहेंगे. इसमें शुक्रवार, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की सरकारी छुट्टी है. इसके बाद शनिवार 12 अप्रैल और रविवार 13 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
तीन-तीन दिन का मिलेगा गैपइन लगातार पांच दिन की छुट्टियों के बाद 15, 16 और 17 अप्रैल को सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे और यहीं पर लोगों को अपने जरूरी काम निपटाने का मौका मिलेगा. लेकिन यह मौका भी ज्यादा दिन का नहीं है, क्योंकि इसके तुरंत बाद फिर से छुट्टियों की लंबी श्रृंखला शुरू हो जाएगी. 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके बाद शनिवार 19 अप्रैल और रविवार 20 अप्रैल को फिर से साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इस तरह तीन दिन फिर कार्यालय बंद रहेंगे.
इस छुट्टी के सिलसिले को देखते हुए आम नागरिकों, किसानों, कर्मचारियों और व्यापारियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने जरूरी कार्य इन तीन दिनों 15, 16 और 17 अप्रैल में ही निपटा लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके. बैंकिंग, रजिस्ट्रेशन, राजस्व, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, कोर्ट से जुड़े कार्यों और अन्य जरूरी फाइलों के निस्तारण में इस दौरान देरी हो सकती है. ऐसे में सरकारी दफ्तरों से जुड़े काम को लेकर सतर्कता और समय प्रबंधन बेहद जरूरी है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 13:51 IST
homerajasthan
आ गया सरकारी दफ्तर में छुट्टियों का मौसम! 10 दिन में 8 दिन दफ्तर बंद, Details