इस योजना में कर लिया आवेदन तो घर में नहीं आएगा बिजली का बिल, सरकार कर रही है मदद, ऐसे करें आवेदन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 06:57 IST
Solar Rooftop Yojna : भीलवाड़ा में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लोग सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल में बचत कर सकते हैं. योजना में 3 किलोवाट तक सब्सिडी मिलेगी और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी होगी.
घर के ऊपर लगा सोलर पैनल
भीलवाड़ा : भीलवाड़ा शहर और जिले भर के रहने वाले वो लोग जो हर महीने लम्बे बिजली के बिल से परेशान हैं. उनके लिए खुशखबरी आई हैं क्योंकि की इस योजना के माध्यम से अब अगर आवेदन कर लिया तो उम्मीद से भी ज्यादा कम आयेगा बिजली का बिल और खर्च में भी बचत होगी.
भारत सरकार ने सौर रूफटॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवेदन मांगे है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए परिवार बिजली के लंबे-चौड़े बिलों पर बचत कर सकते हैं और अपने घर पर लगे सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली डिस्कॉम को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदे – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए परिवार बिजली के लंबे-चौड़े बिलों पर बचत कर सकते हैं और अपने घर पर लगे सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली डिस्कॉम को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन किलोवाट यूनिट के साथ हर महीने 300 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले परिवार के लिए लगभग 15,000 रुपये की वार्षिक बचत होने का दावा किया जा रहा है. बैंक लोन और ईएमआई की किस्ते जमा करने के बाद भी परिवार 1,265 रुपये मासिक या 15,000 रुपये सालाना बचा सकते हैं. हालांकि बिना ऋण वाले परिवारों के लिए बचत अधिक होती है.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऐसे करती हैं कामइस योजना में 2 किलोवाट क्षमता तक की प्रणालियों के लिए सौर इकाई लागत का 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के बीच की प्रणालियों के लिए अतिरिक्त प्रणाली लागत का 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है. सब्सिडी की सीमा 3 किलोवाट क्षमता तक सीमित रखी गई है. वर्तमान बेंचमार्क मूल्यों पर, इसका अर्थ होगा 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 60,000 रुपये तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक प्रणाली के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
योजना से होगा मिडल क्लास को फायदाइस योजना के माध्यम से घर में मुफ्त बिजली , सरकारी बिजली की खपत और लागत कम होगी, कम कार्बन उत्सर्जन एवं प्रदूषण में कमी, उर्जा सुरक्षा में बढोतरी होगी.
इस तरह करें आवेदन- इसमें आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएं, अपना राज्य, बिजली कंपनी, उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल समेत अन्य विवरण दर्ज करें. इसके बाद उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें. स्क्रीन पर दिए गए फॉर्म में पूरा विवरण भरें. इसके बाद फॉर्म सबमिट करके रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें. यदि आपके घर की छत पर सौर पैनल स्थापित करना संभव है तो अपनी बिजली कंपनी की मंजूरी की प्रतीक्षा करें. एक बार स्वीकृत होने पर, किसी रजिस्टर्ड विक्रेता द्वारा पैनल स्थापित करवाएं.
पैनल स्थापित करवाने के बाद अपने सौर पैनलों का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें. बिजली कंपनी आपके सेटअप का निरीक्षण करेगी और, यदि सब कुछ ठीक रहा, तो अप्रूव करने के बाद कंपनी आपको कमीशनिंग का प्रमाण पत्र देगी. जब आप कमीशनिंग रिपोर्ट बिजली कंपनी के द्वारा प्राप्त कर लेंगे तो वेबसाइट के जरिए आप अपने बैंक खाते का डिटेल और एक कैंसिल चेक देंगे. इसके बाद आपको 30 दिनों के अंदर आपकी सब्सिडी आपके बैंक खाते में मिल जाएगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 06:57 IST
homerajasthan
इस योजना में कर लिया आवेदन तो घर में नहीं आएगा बिजली का बिल, सरकार कर रही मदद