CRPF में बिना लिखित परीक्षा चाहिए नौकरी, तो होनी चाहिए आपके पास ये डिग्री, 75000 है महीने की सैलरी

Last Updated:February 09, 2025, 22:41 IST
CRPF Recruitment 2025: सीआरपीएफ ने वेटरनरी डॉक्टर के 15 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है. चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. सैलरी 75,000 रुपये प्रतिमाह होगी.
CRPF Recruitment 2025: सीआरपीएफ में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.
हाइलाइट्स
सीआरपीएफ में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है.इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है.सैलरी 75,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी.
CRPF Recruitment 2025: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास सीआरपीएफ के इन पदों से संबंधित योग्यता है और इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इसके के लिए सीआरपीएफ ने वेटरनरी डॉक्टर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सीआरपीएफ के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 15 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 5 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
सीआरपीएफ में भरे जाने वाले पदश्रीनगर सेक्टर- 1 पदकश्मीर ऑप्स सेक्टर- 1 पदजम्मू सेक्टर- 1 पदएम एंड एन सेक्टर- 1 पदओडिशा सेक्टर- 1 पदऑप्स रेंज चाईबासा- 1 पदऑप्स रेंज बीजापुर- 2 पदऑप्स रेंज कोंटा- 1 पदऑप्स रेंज सुकमा- 1 पदऑप्स रेंज दंतेवाड़ा- 1 पदऑप्स रेंज गढ़चिरौली- 1 पद201 कोबरा- 1 पद209 कोबरा- 1 पदडीबी एंड टीएस, तरालू- 1 पदकुल पदों की संख्या- 15 पद
सीआरपीएफ में इन पदों पर आवेदन करने की आयु सीमासीआरपीएफ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 70 वर्ष तक निर्धारित की गई है. यह आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि तक लागू होगी.
सीआरपीएफ में नौकरी पाने के लिए जरूरी योग्यताइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही भारतीय वेटरनरी काउंसिल के साथ पंजीकरण होना भी आवश्यक है.
सीआरपीएफ में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीसीआरपीएफ भर्ती 2025 के जरिए जिस किसी का भी चयन होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 75,000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकCRPF Recruitment 2025 नोटिफिकेशनCRPF Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ऐसे मिलेगी यहां नौकरीउम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए या बोर्डिंग/लॉजिंग मुहैया नहीं कराया जाएगा. इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें…118500 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो MHA में फटाफट करें आवेदन, नहीं देनी है कोई लिखित परीक्षाCBSE बोर्ड परीक्षा से जुड़े मन में हैं ऐसे सवाल, तो यहां देखें उनके जबाव, एग्जाम में 44 लाख होंगे शामिल
First Published :
February 09, 2025, 22:41 IST
homecareer
CRPF में बिना लिखित परीक्षा चाहिए नौकरी, तो होनी चाहिए आपके पास ये डिग्री