शादी में दूल्हे ने किया ऐसा काम कि भावुक हो गए ससुर, आशीर्वाद देते-देते नहीं थके, बोले- ‘जुग जुग जियो बेटा’

Last Updated:March 09, 2025, 12:08 IST
Jaisalmer News : राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक दूल्हे ने शादी में दी गई टीका रकम को वापस लौटाकर अनुकरणीय पहल की है. दामाद के इस व्यवहार को देखकर ससुर भावुक हो गए. वहीं शादी में आए मेहमान भी दूल्हे के कायल हो …और पढ़ें
दूल्हे पृथ्वीराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि
सभी लोग जागरुक बनें.
हाइलाइट्स
दूल्हे ने शादी में टीका राशि लौटाई.ससुर भावुक होकर दूल्हे को आशीर्वाद देते रहे.दूल्हे की पहल की सभी ने प्रशंसा की.
जैसलमेर. राजस्थान में एक और दूल्हे ने दहेज के खिलाफ आवाज उठाकर अनूठी मिसाल पेश की है. राजस्थान में टीका (शादी में दूल्हे को दी जाने वाली नगदी) लौटाने की यह पहल भारत-पाकिस्तान की सरहद पर स्थित जैसलमेर जिले के दूल्हे पृथ्वीराज सिंह चौहान ने की है. दूल्हे ने शादी में उसके ससुराल वालों की तरफ से भेंट किए गए 2 लाख 51 हजार रुपये की राशि ससम्मान वापस लौटा दी और बतौर शगुन केवल 11 रुपये स्वीकार कर रस्म पूरी कर दी.
जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के धीरपुरा गांव निवासी पृथ्वीराजसिंह चौहान की बारात जोधपुर जिले के सोलंकिया तला गांव गई थी. वहां परंपरा के अनुसार उनके ससुर नखत सिंह राठौड़ ने उनको तिलक के साथ 2 लाख 51 हजार रुपये की नगदी. लेकिन दुल्हे ने उनकी भावनाओं और रस्म का आदर करते हुए इस रकम को माथे के लगाकर वापस उनको लौटा दिया. बाद में शगुन तौर पर 11 रुपये स्वीकार कर लिए.
दामाद की पहल देखकर भावुक हुए ससुरशादी समारोह में दूल्हे की ओर से उठाए गए इस कदम की वहां मौजूद सभी लोगों ने प्रशंसा की. वहीं दामाद के इस व्यवहार से ससुर नखत सिंह भी भावुक हो उठे. उन्होंने दूल्हे को जी भरकर आशीर्वाद दिया. बोले जुग-जुग जिओ बेटा. समारोह में मौजूद लोगों ने इसे अनुकरणीय पहल बताते हुए नखत सिंह को सौभाग्यशाली बताया जिनको ऐसा दामाद मिला.
समाज में रुतबा बनाने के लिए लाखों रुपये का टीका देते हैंराजस्थान में बीते कुछ बरसों से युवा पीढ़ी ने दहेज के खिलाफ कई सकारात्मक कदम उठाए हैं. जैसलमेर ही नहीं बल्कि सूबे के अन्य हिस्सों में भी दूल्हों ने टीका और दहेज के खिलाफ कदम उठाने का साहस दिखाया है. टीके की रस्म खासकर राजपूत समाज में काफी अहम मानी जाती है. लोग अपने नाक ऊंची रखने और समाज में रुतबा बनाने के लिए लाखों रुपये का टीका देते हैं. लेकिन युवा पीढ़ी अब इसके खिलाफ खड़ी होने लगी है.
टीका प्रथा समाज के लिए चिंता का विषय हैदुल्हे पृथ्वीराजसिंह चौहान ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका प्रथा समाज के लिए चिंता का विषय है. इसे जागरुक लोगों को रोकना चाहिए. टीका राशि को शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं भी इस पहल का हिस्सा बनकर खुद को सौंभाग्यशाली मानता हूं. टीका लौटाने का यह मामला सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 12:08 IST
homerajasthan
शादी में दूल्हे ने किया ऐसा काम कि भावुक हो गए ससुर, बोले ‘जुग जुग जियो बेटा’