Jaipur Bird Fair: Bird Fair will be organized in Jaipur on 7th and 8th March, you will get a chance to see native and foreign birds

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 15:33 IST
Jaipur Bird Fair: जयपुर के बर्ड फेयर में सैकड़ों की संख्या में रंग बिरंगे पक्षी होंगे. इसमें विदेशी पक्षियों की भी कई प्रजातियां होंगी. बच्चों और पक्षी प्रेमियों के बर्ड फेयर में दूरबीन भी रखी जाएगी. दूरबीन से …और पढ़ें
जयपुर के बर्ड फेयर में सैकड़ों की संख्या में रंग बिरंगे पक्षी होंगे
राजस्थान के पक्षी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर में बर्ड फेयर शुरू होने वाला है. इस बर्ड फेयर में पर्यटक और स्कूली बच्चे शामिल होंगे. यह बर्ड फेयर 7 और 8 मार्च को जयपुर चिड़ियाघर की ओर से मानसागर की पाल पर आयोजित किया जाएगा. इस फेयर सैकड़ो हजारों पक्षी होंगे.
पक्षी विशेषज्ञों की ओर से पक्षी प्रेमियों और विभिन्न स्कूलों से फेयर में आने वाले विद्यार्थियों को यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का अवलोकन कराया जाएगा. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बर्ड फेयर में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. पक्षी विशेषज्ञ पक्षियों के बारे में जानकारी भी देंगे.
रंग बिरंगे पक्षी होंगे शामिलजयपुर के बर्ड फेयर में सैकड़ों की संख्या में रंग बिरंगे पक्षी होंगे. इसमें विदेशी पक्षियों की भी कई प्रजातियां होंगी. बच्चों और पक्षी प्रेमियों के बर्ड फेयर में दूरबीन भी रखी जाएगी. दूरबीन से दूर स्थिर पक्षी को भी पर्यटक देख सकेंगे. इसके अलावा पक्षी की जानकारी को लेकर सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा जिस पर पक्षियों को फोटो के साथ इनके जीवन चक्र के बारे में जानकारी होगी.
क्या होता है बर्ड फेयरजयपुर में पक्षी प्रेमियों और जयपुर चिड़ियाघर के द्वारा बर्ड फेयर का आयोजन किया जाता है. इस फेयर में पक्षी प्रेमी एक जगह इक्कठा होते हैं. पिंजरों और पक्षी विशेषज्ञ के पास पक्षी को निहारे है. इसके अलावा विशेषज्ञ बारी बारी से उन पक्षियों की जानकारी देता है. बर्ड फेयर का मुख्य उद्देश्य लोगों में पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ना है. वहीं इनके बारे में जानकारी देना है. मुख्य रूप से स्कूली पांचों के लिए बर्ड फेयर का आयोजन किया जाता है. जिनसे बच्चों को मनोरंज के साथ कुछ सीखने को भी मिलता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 15:33 IST
homerajasthan
जयपुर में 7-8 मार्च को होगा बर्ड फेयर, रंग-बिरंगे विदेशी पक्षी करेंगे आकर्षित