जोधपुर होली फागोत्सव: सुरक्षा की मांग, पूर्व न्यायाधीश व्यास की अपील

Last Updated:March 09, 2025, 16:25 IST
Jodhpur News: पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने पहले ही इन घटनाओं के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा की अपील की थी. अब माना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन जल्द ही सादे वस्त्रों में जवानों को भीड़ भरे आय…और पढ़ेंX
जोधपुर में होली उत्सव और सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस सादे वस्त्रों में तैनात करेग
राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी जोधपुर में होली के त्योहार के अवसर पर फागोत्सव के विभिन्न आयोजन हो रहे हैं. जोधपुर के प्रसिद्ध घनश्याम मंदिर में सुबह और शाम नियमित रूप से फूलों और गुलाल की होली खेली जा रही है. इन आयोजनों में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास सहित विभिन्न लोग भाग ले रहे हैं. भजन गा रहे हैं और आनंद ले रहे हैं.
हालांकि, इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आयोजनों की सीमाओं का उल्लंघन किया जा रहा है.यह स्थिति चिंताजनक बन गई है,उसको लेकर लगता है की अब पुलिस प्रशासन को सादे वस्त्रों में भक्त बनाकर इन आयोजनों को साबित करने होंगे.जिससे माहौल शांति और भक्तिमय बना रहे सके.
पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने की अपीलपूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने पहले ही इन घटनाओं के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा की अपील की थी. अब माना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन जल्द ही सादे वस्त्रों में जवानों को भीड़ भरे आयोजनों में तैनात करेगा. जिससे महिलाओं की विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
मंदिरों में भीड़ और असामाजिक तत्वों पर निगरानीइस बीच, गंगश्याम जी मंदिर जैसे प्राचीन मंदिरों में भीड़ का हुजूम उमड़ रहा है. जिसमें कई मनचले युवक मंदिर में आने वाली महिलाओं पर गुलाल डालकर धार्मिक भावना का अपमान कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग अलग अलग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं इन घटनाओं पर पुलिस की कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है.पुलिस अब इन बाहरी युवकों पर कड़ी कार्रवाई करेगी, ताकि धार्मिक आयोजनों में शांति और सुरक्षा बनी रहे.रविवार को भी यहां पर चल रहे फाग उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. के चलते मंदिर में पांव धरने तक की जगह भी नहीं बची. इसका असर यातायात व्यवस्था पर भी नजर आया. भीतरी शहर में भारी भीड़ के चलते यातायात जाम हो गया.भीतरी शहर की संकरी गलियों में अव्यवस्थित पार्किंग के चलते स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उचित प्रबंध की मांगहालांकि, मंदिर में हर साल फाग उत्सव की धूम रहती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में लगातार भीतरी शहर के अलावा बाहरी इलाकों के लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से यहां पर उचित प्रबंध नहीं किए गए. इसके चलते रविवार को यहां आस-पास के व्यापारियों से लेकर स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालत यह है की भीतरी शहर के कहीं मार्गों पर जाम भी लग चुका है. लेकिन मौके पर व्यवस्था सुधारने वाले जिम्मेदार नजर नहीं आए. बता दें कि 2 साल पहले इसी मंदिर में नंद उत्सव में डीजे साउंड लगाने का भारी भरकम ट्रस श्रद्धालुओं पर गिर गया था. उस समय यहां पर व्यवस्था सुधारने को लेकर कई तरह के निर्णय लिए गए थे.इसके बावजूद भी व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 16:25 IST
homerajasthan
जोधपुर में होली उत्सव और सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस सादे वस्त्रों में तैनात करेगी जवान