Pakistan News: पेशावर स्टेडियम का नाम बदलकर इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम होगा

Last Updated:February 21, 2025, 11:25 IST
Imran Khan News: पेशावर के अरबाब नियाज क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम किया जाएगा. खैबर पख्तूनवा सरकार ने इमरान खान के क्रिकेट योगदान के सम्मान में यह फैसला लिया है.
इमरान खान को पाकिस्तान में जमाने बाद खुश होने का मौका मिला है.
हाइलाइट्स
पेशावर स्टेडियम का नाम इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम होगा.खैबर पख्तूनवा सरकार ने इमरान के सम्मान में यह फैसला लिया.स्टेडियम का नाम बदलने का प्रस्ताव प्रांतीय कैबिनेट के सामने रखा जाएगा.
Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जमाने बाद खुशखबरी मिली है. भले ही वह जेल में बंद हैं, मगर बाहर उनकी नाम का डंका बजा है. जी हां, पेशावर का अंतरराष्ट्रीय अरबाब नियाज क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर अब इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम हो जाएगा. पाकिस्तान की खैबर पख्तूनवा सरकार ने इमरान खान को एक बड़ी इज्जत से नवाजा है. पाकिस्तान की जेल में पिछले लंबे अरसे से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बंद हैं.
किसने निकाला यह आदेशखैबर पख्तूनवा सरकार ने इमरान खान को पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा नाम बताया और प्रांत के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम करने का फैसला किया है. इस बाबत प्रांत के मुख्यमंत्री ने एक आदेश निकाला है. अब इस आदेश को मंजूरी के लिए प्रांतीय कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. पाकिस्तान की केंद्र सरकार को शायद यह फैसला न बचे और इस पर सियासत शुरू हो सकती है.
क्यों इमरान को मिला यह सम्मानइधर अपने आदेश में मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में इमरान खान के उल्लेखनीय योगदान और देश के खेल परिदृश्य को आकार देने में उनकी अहम भूमिका के सम्मान में यह प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव के तहत अरबाब नियाज क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम शाहीबाग पेशावर रखा जाए.
क्यों खास है यह स्टेडियमयह स्टेडियम पाकिस्तान के पुराने स्टेडियम में शामिल है. यहां पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों आयोजित होते हैं. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड आदि की टीम क्रिकेट मैच खेल चुकी है. शुरुआत में इस स्टेडियम की क्षमता मात्र 5000 दशर्शों के बैठने की थी. स्थानीय क्रिकेट मैचों के लिए यह एक छोटा सा पवेलियन था. लेकिन बाद में 1986/ 87 में प्रांतीय सरकार ने इसका विकास किया. 1996 में भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से विश्व कप की यहां पर मेजबानी की तो इस स्टेडियम में काफी सुधार कर यहां बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की गई. अब यहां 30 हजार से अधिक दर्शक बैठ सकते हैं.
शहबाज सरकार कर सकती है सियासतप्रांत के मुख्यमंत्री ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक अप्रैल 2008 में इस स्टेडियम में 1.37 बिलियन रुपए की लागत से एक सुधार योजना को मंजूरी दी गई थी. इस योजना को 4 अप्रैल 2021 को संशोधित कर इसकी राशि बढ़ाकर 1.94 बिलियन रुपए कर दी गई. 6 सितंबर 2024 को दूसरा संशोधन स्वीकृत किया गया. इसमें इसकी कुल लागत 2.31 बिलियन रुपए कर दी गई. फिलहाल खैबर-पख्तूनख्वा सरकार के इस कदम पर पाकिस्तान की केंद्र सरकार राजनीति कर सकती है. इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी बताकर प्रांत सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जा सकती है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 21, 2025, 11:25 IST
homeworld
इमरान जमाने बाद होंगे खुश, जब-जब लगेंगे चौके-छक्के, गूंजेगा नाम, जानिए क्यों?