राजस्थान आवासन मंडल जयपुर समेत कई शहरों में लाएगा नई आवासीय योजनाएं, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 07:04 IST
Jaipur News : राजस्थान आवासन मंडल राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है. इन आवासीय योजनाओं के मानचित्रों का अनुमोदन कर दिया गया है. जानें जयपुर के अलावा और कहां क…और पढ़ें
राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के मान सरोवर में नई आवासीय योजना लॉन्च करेगा.
हाइलाइट्स
जयपुर में 160 नए फ्लैट्स बनाए जाएंगे।टोंक, देवली और उदयपुर में भी आवासीय योजनाएं।फ्लैट्स की नीलामी ऑनलाइन प्रक्रिया से होगी।
जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल के फ्लैट, विला और भूखंड खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. मंडल जल्द ही जयपुर में 160 फ्लैट्स बनाएगा. इनकी आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. यह निर्णय नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित परियोजना समिति की 172वीं बैठक में लिया गया. राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
गालरिया ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-5 में विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स बनाए जाएंगे. जयपुर के अलावा टोंक के सेवारामपुरा में 5229 भूखंड, देवली में 1070 आवासीय भूखंड और उदयपुर के देवाली में 200 आवासीय तथा 7 मिश्रित भू उपयोग के भूखंड की योजना का अनुमोदन भी कुछ आंशिक संशोधन के साथ इस बैठक में किया गया है.
नीलामी ऑनलाइन प्रक्रिया से की जाती हैमंडल के फ्लैट प्राइवेट बिल्डर्स की ओर से बनाए जाने वाले फ्लैट्स से काफी सस्ते होते हैं. मंडल ने बीते बरसों में विभिन्न शहरों में आवासीय बिल्डिगों का निर्माण कर आमजन के घर के सपने को पूरा किया है. यही कारण है आमजन की मंडल आवासीय योजनाओं में खासी रूचि रहती है. मंडल की ओर से इन फ्लैट्स, विला और भूखंडों की नीलामी ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शितापूर्वक की जाती है.
परियोजनाएं जल्द ही धरातल पर उतारी जाएंगीगालरिया ने बताया कि ये योजनाएं आमजन के हित में जल्द ही धरातल पर उतारी जाएंगी. बैठक में 21 जनवरी को हुई 171वीं बैठक के निर्णयों की क्रियान्विति के बारे में भी जानकारी दी गई. बैठक में परियोजना समिति के सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर ने मानचित्रों के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया। बैठक में मुख्य नगर नियोजक राजस्थान मुकेश मित्तल, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, टी. एस. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नगर नियोजक पोद्दार प्रकाश शारदूल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 07:04 IST
homerajasthan
राजस्थान आवासन मंडल जयपुर समेत कई शहरों में लाएगा नई आवासीय योजनाएं