राजस्थान बजट 2023: जयपुर में एलिवेटेड रोड और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 10:25 IST
Rajasthan Budget 2025: आपको बता दें बजट में 5 हजार करोड़ से सड़क व ब्रिज तैयार होंगे, रिंग रोड और एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा है.X
राजस्थान में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे.
हाइलाइट्स
राजस्थान में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनेंगे.15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण होगा.जयपुर में आगरा रोड पर रिंग रोड जल्द शुरू होगा.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में पेश हुए राजस्थान के बजट ने हर वर्ग के लोगों को सौगात दी है, चाहें शिक्षा हो, चिकित्सा या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था का विकास, बजट में सभी बातों पर फोकस किया गया. बजट में खासतौर से छोटे कस्बों और जिलों में सड़क निर्माण, बाईपास, फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.
राजस्थान में अलग-अलग जिलों में भव्य सड़कों का निर्माण होगा, जिसमें 6 हजार की लागत से 21 हजार किमी की सड़कों का विकास होगा. जिसमें फागी-दूदू स्टेट हाईवे-2 के विस्तार, राजधानी जयपुर में ओटीएस चौराहे पर 185 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड, 130 करोड़ की लागत से अपेक्स सर्किल से जगतपुरा बालाजी तिराहा तक 2.40 किलोमीटर लंबाई का एलिवेटेड रोड, झोटवाड़ा और खातीपुरा आरओबी पर एलिवेटेड रोड, नारायण सर्किल से ट्रांसपोर्ट नगर तक एलिवेटेड रोड, राजधानी जयपुर के हर इलाकों की खराब सड़कों रिनोवेशन किया जाएगा, साथ ही जयपुर के औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों को बेहतर किया जाएगा, जयपुर से जुड़े कस्बों की सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी और सड़कों रिनोवेशन किया जाएगा.
राजस्थान में बनेंगे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और रिंग रोडराजस्थान की बढ़ती जनसंख्या और अलग-अलग जिलों-कस्बो के हैवी ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए बजट में फोकस किया गया है. बजट में अलग-अलग जिलों में 60 हजार करोड की लागत से 2,750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे, ये सभी रिंग रोड और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा जैसे 15 शहरों में तैयार होंगे, हर शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या से ट्रैफिक की समस्या रहती हैं जिनमें सबसे ज्यादा भारी वाहनों सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या सबसे ज्यादा रहती हैं, ऐसे में कई जिलों और कस्बों में बाईपास तैयार किए जाएंगे, जिससे शहर के अंदर के ट्रैफिक को कम किया जा सके और शहरों की कनेक्टिविटी बनी रहे, रिंग रोड, एक्सप्रेस-वे और बाईपास के साथ जयपुर से जुड़े हाईवे पर जीरो एक्सीडेंट जोन तैयार किए जाएंगे.
जयपुर में आगरा रोड पर जल्द शुरू होगा रिंग रोडआपको बता दें बजट से पहले ही जयपुर के चारों ओर रिंग रोड का काम पूरा हो चुका है, जिससे जयपुर से बाहर निकलने वाले वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं, जल्द ही आगरा रोड पर भी रिंग रोड शुरू होने वाला है, जिसके लिए तेजी से काम चल रहा है. जयपुर-आगरा हाईवे पर जल्द ही रिंग रोड शुरू होने के बाद आगरा रोड पर भारी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा, अभी आगरा रोड पर सुबह-शाम घंटों का ट्रैफिक लगता है. आपको बता दें रिंग रोड पर विशेष रूप से भारी वाहनों के चलते तेजी से काम चल रहा है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 10:16 IST
homerajasthan
राजस्थान को बजट में मिली 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 रिंग रोड की सौगात