राजस्थान बजट 2025: ग्रीन बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट पर जोर

Last Updated:February 18, 2025, 16:52 IST
Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान बजट 2025 में ग्रीन बजट पेश होगा, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट पर जोर रहेगा. दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. वन, कृषि, ऊर्जा में नई योजनाओं की उम्मीद है.
डिप्टी CM और वित्त मंत्री दीया कुमारी राजस्थान बजट पेश करेंगी.
जयपुर : राजस्थान के लोगों को जिसका सबसे बेसब्री से इंतजार है, वह दिन आ गया है. कल राजस्थान बजट 2025 पेश किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी यह बजट पेश करेंगी. इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के बजट का अंतिम रूप दिया गया. इस बार सरकार की ओर से ग्रीन बजट पेश किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इस बार के बजट के लोकलुभावन होने की उम्मीदें थोड़ी कम है, क्योंकि सरकार का जोर इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट को लेकर ज्यादा है.. तो आइये जानते हैं राजस्थान बजट 2025 में क्या-क्या मिल सकता है…
राजस्थान वन एवं पर्यावरण को ग्रीन बजट से उम्मीदें -प्रदेश वन एवं पर्यावरण के लिए ग्रीन बजट पेश होगा.-इस बार बजट में वन विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की उम्मीद.-ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नये सफारी पार्कों की उम्मीद.-बाघ परियोजना क्षेत्रों से ग्राम विस्थापन को गति देने के लिए विशेष प्रावधान की उम्मीद.-इस वर्ष पौधारोपण का लक्ष्य बढ़ाकर हरियाली को बढ़ावा देने की उम्मीद.-वायु और जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदेश बड़े शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर जोर देने की उम्मीद.-सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को प्रभावी बनाने के लिए उम्मीद.-मानव वन्यजीव टकराव रोकने के लिए वन विभाग संसाधन बढ़ाने की उम्मीद.-वन्यजीव अपराध रोकने के लिए वाइल्ड लाइफ सर्विलांस बढ़ाने की उम्मीद.
राज्य के कृषि-सिंचाई बजट -लघु एवं सीमांत श्रेणी की महिला किसानों के लिए विशेष प्रोत्साहन स्कीम की उम्मीद.-प्रगतिशील किसानों को विदेश यात्रा का दूसरा पैकेज जारी करने की उम्मीद.-रिसर्च सेंटरों पर रेगुलर ट्रेनिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की उम्मीद ताकि किसान हर जानकारी से अपडेट रहें.-प्रदेश के किसानों को सोलर या इलेक्ट्रिक पंप का तोहफा दिए जाने की उम्मीद. -जल दक्षता को बढ़ावा देने की घोषणा की उम्मीद. इसके तहत प्रति बूंद उत्पादकता को बढ़ावा दिया जा सकता है.-माइक्रो इरिगेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान की उम्मीद. कैनाल के पानी के अपव्यय रोकने की स्कीम लाई जा सकती है.-लहसुन, सब्जियां और दलहन के लिए सेंटर आफ एक्सिलेंस लाने की उम्मीद. इसे बढ़ावा देने के लिए तकनीकी कारणों पर काम किया जा सकता है.-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किसानों को ट्रेनिंग देने की घोषणा की उम्मीद के साथ ही रिसर्च पर घोषणा की उम्मीद.-संरक्षित खेती, ग्रीन हाउस व शेडनेट हाउस को बढ़ावा देने की उम्मीद. -लघु एवं सीमांत श्रेणी की महिला किसानों के लिए बीज मिनिकिट वितरण का दायरा बढ़ाने की उम्मीद.-इंदिरा गांधी नगर परियोजना के तहत नए खालों के निर्माण और मरम्मत की घोषणा की उम्मीद.-सिंचाई के तहत पिछले बजट में घोषित डीपीआर के काम को आगे बढ़ाने की उम्मीद.
पशुपालकों को उम्मीद-पशु चिकित्सा उपकेन्द्र की संख्या बढ़ाने की उम्मीद.-कंपाउंडरों के 2500 और वेटेनरी चिकित्सकों के एक हजार पदों की घोषणा की उम्मीद.-पशु बीमा की संख्या बढ़ाने की उम्मीद बीमा में 10 लाख पशुओं को और शामिल किया जा सकता है.-पशुपालकों को मिल रही निशुल्क दवाओं की संख्या बढ़ाने की उम्मीद. -अस्पतालों को क्रमोन्नत करने और नए अस्पताल खोलने की घोषणा की उम्मीद. -पशुपालकों को ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण सुविधा की राशि में इजाफे की उम्मीद.-सरकार द्वारा किसानों व पशुपालकों को राज्य सरकार की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं का दायरा बढ़ाने की उम्मीद.-साथ ही पशुपालकों को ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण की राशि में इजाफा कर सकती है.-डेयरी से जुड़े किसानों को भी नई स्कीम का इंतजार है.
ऊर्जा के क्षेत्र में बजट से उम्मीदें-PM सूर्यघर योजना में उपभोक्ताओं को राहत की उम्मीद. -स्टेट सब्सिडी के रूप में राहत देकर “फ्री बिजली” की सौगात दी जा सकती है.-PM सूर्यघर योजना जनता को स्वाभिमान से फ्री बिजली देने की राह है. -घर पर सोलर लगाने पर अधिकतम 78000 रुपए की सब्सिडी मिलती है. -अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी स्टेट सब्सिडी की घोषणा की उम्मीद.
इंडस्ट्री को बजट से उम्मीदें-टूरिज्म इंडस्ट्री पर और अधिक ध्यान देने की उम्मीद. -राजस्थान को ग्लोबल एजुकेशन हब बनाने की उम्मीद. -सोलर को बढ़ावा देने के लिए अधिक सब्सिडी देने की उम्मीद. -सांभर को राजस्थान की फिल्म सिटी बनाने की उम्मीद.-MSME सेक्टर पर और अधिक ध्यान देने की उम्मीद. -राजस्व बढ़ाने के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने की उम्मीद. -महंगाई को कम करने पर विशेष फोकस की उम्मीद.
खान एवं पेट्रोलियम विभाग को उम्मीदें-नवीन खनिज नीति-2024 लाई जायेगी.-बलुआ पत्थर, चेजा पत्थर आदि खनिजों के छोटे क्षेत्रों की नीलामी को बढ़ावा देने के प्रयासों की उम्मीद.-अवैध बजरी खनन रोकने के लिए विजिलेंस बढ़ाने के लिए प्रावधान की उम्मीद.-माइनर मिनरल के खनन पट्टाधारी/क्वारी लाईसेंस धारकों को राहत की उम्मीद. -बजरी सम्बन्धी समस्या के निदान के लिये राजस्थान स्टेट मादन एंड मिनरल लिमिटेड बजरी उत्पादन को गति देने के उम्मीद. -केन्द्र सरकार की नीति के अनुरूप प्राइवेट सेक्टर को भी एक्सप्लोरेशन हेतु प्रोत्साहन. -प्रधान खनिज के ब्लॉक्स की नीलामी गति देने के लिए प्रास की उम्मीद.-खनिजों के क्षेत्रा में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान की उम्मीद. -अप्रधान खनिजों के उत्पादन एवं निर्गमन में वोल्यूमेंट्रिक एसेसमेंट के संबंध में प्रावधान की उम्मीद.-प्रदेश में गैस पाईपलाईन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना में नये शहरों को शामिल करेन की उम्मीद.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 16:52 IST
homerajasthan
राजस्थान बजट 2025 में आपको क्या-क्या मिल सकता है.. चलिए पहले ही जान लीजिए…