Rajasthan Vidhansabha: राजस्थान विधानसभा के गेट पर धक्का-मुक्की, विधायकों को रोकते-रोकते थक गई पुलिस, सचिन पायलट भी अंदर जाने पर अड़े

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 13:13 IST
Rajasthan Vidhansabha: राजस्थान विधानसभा के बाहर विधायकों का अंदर जाने के लिए संघर्ष जारी है. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई. लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.
कांग्रेस के निलंबित विधायक विधानसभा के पश्चिमी गेट पर मौजूद.
हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा में विधायकों का संघर्ष जारी.सचिन पायलट भी अंदर जाने पर अड़े.पुलिस और विधायकों के बीच धक्का-मुक्की.
जयपुरः राजस्थान विधानसभा में बीते पांच दिनों से गतिरोध का दौर जारी है. मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के निलंबित विधायक सदन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गेट पर तैनात पुलिस और अंदर तैनात मार्शल उन्हें बार-बार रोक रहे है. विधायकों के साथ ही सचिन पायलट भी विधानसभा के पश्चिमी द्वार पर बैठकर अंदर जाने की बात पर अड़े हुए हैं. ऐसे में पुलिस और विधायकों के बीच धक्का-मुक्की तक हो चुकी है.
राजस्थान विधानसभा सदन के अंदर प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. जिसे कांग्रेस ने बायकॉट किया है. विधानसभा के बाहर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया है कि- संसदीय कार्य मंत्री ने उनसे कहा था कि हमारा स्पीकर तो जैसा है वैसा है यह काम की भी बात नहीं मानेगा. उन्होंने कहा कि डोटासरा गाजर मूली है क्या जो तोड़कर खा जाएंगे, सरकार में मतभेद है, सहमति में मेरी व्यक्तिगत माफी पर कोई बात नहीं हुई थी. सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी निलंबित विधायकों के साथ विधानसभा के पश्चिमी द्वार पर धरना दे रहे हैं.
गौरतलब है कि, विधानसभा में पिछले 5 दिन से चल रहा गतिरोध जारी है. यह इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी से शुरू हुआ था. जिस पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस विधायकों ने कल सदन से धरना खत्म कर दिया. लेकिन अब निलंबित विधायकों की बहाली और इंदिरा गांधी को ‘आपकी दादी’ टिप्पणी मामले में मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मंगवाने तक सदन नहीं चलने देने का फैसला किया है. कांग्रेस आज भी सदन की कार्यवाही का बायकॉट कर सकती है.
बता दें कि, टिप्पणी के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी से मंत्री अविनाश गहलोत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. हंगामा खत्म होने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आज सदन में कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजदू हैं, जिससे की हंगामे का को काबू किया जा सके, उधर, सदन के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 13:13 IST
homerajasthan
राजस्थान विधानसभा के गेट पर धक्का-मुक्की, विधायकों को रोकते-रोकते थक गई पुलिस