राहत की खबर! श्रीगंगानगर से फिर से शुरू होगी हवाई सेवा, लालगढ जाटान से उड़ान भरेंगे 50 सीटर विमान

Last Updated:March 09, 2025, 12:37 IST
श्रीगंगानगर की लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी अब एयरपोर्ट में कन्वर्ट होगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे 2029-30 के लिए विकसित करने का रोडमैप तैयार किया है. इससे 50 सीटर विमान उड़ सकेंगे.X
लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी पर खड़ा विमान
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर में फिर से शुरू होगी हवाई सेवा.लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी एयरपोर्ट में कन्वर्ट होगी.श्रीगंगानगर से उड़ सकेंगे 50 सीटर विमान.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिले की लालगढ़ जाटान हवाई पर अब एयरपोर्ट में कन्वर्ट होगी. जिसके बाद फिर से इस हवाई पट्टी से उड़ाने शुरू हो जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2029-30 के लिए देश में जिन पचास एयरपोर्ट को विकसित करने का रोडमैप तैयार किया है, उसमें श्रीगंगानगर जिले का नाम भी शामिल है.
इससे पहले लालगढ़ जाटान में सिर्फ 7 सीटर विमान ही लेंड होते थे. सेना के साथ एमओयू होने के बाद हवाई पट्टी सेना के अधिकार में थी. लेकिन अब यहां से आम उड़ाने भी शुरू होगी. इसे लेकर जिले के लोगों में खुशी की लहर है. हवाई पट्टी से कन्वर्टेड इस एयरपोर्ट से 50 सीटर तक के विमान उड़ सकेंगे. इस हवाई पट्टी का निर्माण 1952 में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के श्रीगंगानगर आगमन पर किया गया था.
विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम ने किया निरीक्षणबता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल में देश में पचास एयरपोर्ट को विकसित करने का रोडमैप तैयार किया है. श्रीगंगानगर ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट-2 की सूची में शामिल हैं. राजस्थान में इसके अलावा झालावाड़ और बाड़मेर के उत्तरलाई को ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट-2 की सूची में शामिल किया गया है. श्रीगंगानगर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम गत वर्ष दिसम्बर में लालगढ़ हवाई पट्टी का निरीक्षण कर तकनीकी फिजिबिलिटी देख चुकी है.
क्या है ब्राउनफील्ड एयरपोर्टजो पहले से ही मौजूद होता है और जिसे नए हवाई यातायात की जरूरतों के अनुसार नए सिरे से बनाया जाता है या विस्तारित किया जाता है. श्रीगंगानगर में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट का विकास राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सहयोग से किया जाएगा. यह हवाई अड्डा श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों की हवाई यातायात की मांग को पूरा करेगा. श्रीगंगानगर में एयरपोर्ट बनने से पंजाब-हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. क्योंकि राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला पंजाब हरियाणा के बिल्कुल नजदीक है.
विस्तार की योजनालालगढ़ हवाई पट्टी की एयर स्ट्रीप की लंबाई 1300 मीटर है. इसकी लंबाई 1600 मीटर करने की कवायद चल रही है. राज्य सरकार ने वर्ष 2022 में प्रशासन से विस्तार पर होने वाले खर्च का तकमीना मांगा तो तत्कालीन जिला कलेक्टर ने विस्तार पर अनुमानित व्यय 27 करोड़ 63 लाख 93 हजार रुपए बताया था. अभी जो एयर स्ट्रीप बनी है, उसका विस्तार पूर्व से पश्चिम की ओर है. अभी जो स्थिति है, उसमें हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 50 मीटर भूमि पूर्व दिशा की और 300 मीटर भूमि पश्चिम दिशा में उपलब्ध है.
7 अगस्त 2019 को विमान लालगढ जाटान हवाई पट्टी पर लेंड होते समय दीवार से टकराकर एक तने में अटक गया था. विमान में सभी 9 यात्री सुरक्षित बच गए थे जिसके बाद विमान के पायलट प्रियंक राव को निलंबित कर लाइसेंस निरस्त कर दिया था तथा को पायलट शिवानी के भी सस्पेंड कर दिया. हादसे के करीब दो माह बाद क्षतिग्रस्त विमान को दुरुस्त करने के लिए ट्रेलर पर लादकर जयपुर ले जाया गया. लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी पर हुआ यह विमान हादसा देश भर में चर्चित रहा. दो माह तक क्षतिग्रस्त विमान लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी पर ही खड़ा रहा जिसे देखने के लिए प्रतिदिन सेंकडो की तादात में लोग दूर दराज से पहुंचते थे.
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 12:37 IST
homerajasthan
राहत की खबर! श्रीगंगानगर से फिर से शुरू होगी हवाई सेवा, जानें क्या है तैयारी