दूसरे राज्य या शहर में आसानी पहुंचेगा शेखावाटी के उत्पाद, रेलवे ने छोटे व्यापारियों को दी बड़ी राहत

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 15:45 IST
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने छोटे व्यापारियों के लिए ट्रांसपोर्ट नियमों में बदलाव किया है, जिससे शेखावाटी के व्यापारी अब मालगाड़ी से कम मात्रा में भी सामान भेज सकेंगे.
डिब्बों की संख्या भी 42 से घटाकर 30 की गई
हाइलाइट्स
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने ट्रांसपोर्ट नियमों में बदलाव किया.शेखावाटी के व्यापारी अब कम मात्रा में भी सामान भेज सकेंगे.मालगाड़ी के डिब्बों की न्यूनतम संख्या 42 से घटाकर 30 की गई.
सीकर. शेखावाटी सहित पूरे राजस्थान के छोटे व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है जो रेल ट्रांसपोर्ट से माल भेजते हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने छोटे व्यापारियों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अपडेट पॉलिसी के तहत मालगाड़ी से भेजे जाने वाले उत्पाद की सूची तय की गई है. मालगाड़ी में पार्सल दरों पर ही इनका भाड़ा तय किया गया है. इसमें व्यापारी एक वैगन में कम से कम 14 टन या वास्तविक वजन का भाड़ा लिया जाएगा.
इस तरह की बुकिंग में मालगाड़ी के न्यूनतम डिब्बों की संख्या भी 42 से घटाकर 30 की गई है. मालगाड़ी का डिब्बा उपलब्ध नहीं हुआ तो साधारण मालगाड़ी में भी जगह होने पर सामान लदे हुए वैगन जोड़े जाएंगे इस पॉलिसी से उत्पादकों को भी फायदा मिलेगा. ये ट्रांसपोर्ट तत्काल प्रभाव से लागू की गई है. इससे शेखावाटी सहित प्रदेशभर के छोटे व्यापारी लोकल स्तर से खरीदे गए प्रोडक्ट दूसरे राज्यों में भेज सकेंगे. अब तक कम मात्रा एवं वजन का सामान दूसरे राज्यों तक भेजने के लिए रेलवे की पार्सल वैन सुविधा ही उपलब्ध थी. इस वजह से व्यापारी कम मात्रा में सामान का निर्यात कर पा रहे थे. वहीं मालगाड़ी से भेजने के लिए व्यापारियों को गाड़ी के सभी डिब्बे बुक कराने पड़ते थे. यह व्यवस्था फिलहाल एक साल के लिए लागू की गई है. यात्रियों की मांग के अनुसार इसे आगे बढ़ाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- 3 बच्चों के मुस्लिम बाप के प्यार में पागल हुई लड़की, एसपी दफ्तर जाकर बोली- ये लोग मेरे साथ…सबके उड़ गए होश!
शेखावाटी के लोकल उत्पादों का निर्यात बढ़ेगाअपडेट ट्रांसपोर्ट पॉलिसी लागू होने से शेखावाटी के व्यापारियों को भी दूसरे राज्यों तक लोकल उत्पाद भेजने में आसानी होगी. इसमें खास तौर से नवलगढ़ क्षेत्र से सीमेंट और लोकल स्तर पर तैयार होने वाले दुग्ध उत्पाद, दूध व मसाले दूसरे राज्यों में भेज सकेंगे. ये प्रोडक्ट बीसीएन (बोगी कवर्ड वैगन) मालगाड़ी में भेजे जाएंगे.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 15:45 IST
homerajasthan
व्यापारियों को राहत, दूसरे राज्य या शहर में आसानी पहुंचेगा शेखावाटी के उत्पाद